The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ajay Devgn Starrer De De Pyaar De 2 Turns Profitable Even After Box Office Failure

अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' की धुलाई हुई, फिर भी फिल्म ने प्रॉफिट बना लिया!

फिल्म को इतना खराब रिस्पॉन्स मिला कि अजय देवगन के पक्के वाले फैन्स उनके फिल्म सिलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
rakul preet singh, ajay devgn, de de pyaar de 2, jaaved jaaferi, meezan jafri, r madhavan,
‘दे दे प्यार दे 2’ को लव रंजन ने लिखा और अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
pic
शुभांजल
19 नवंबर 2025 (Published: 07:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Son of Sardaar 2 के बुरी तरह फ्लॉप होने से Ajay Devgn अभी उबरे भी नहीं थे कि De De Pyaar De 2 ने उन्हें एक और झटका दे दिया. करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 68 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. बावजूद इसके मेकर्स ने कुछ ऐसा जुगाड़ बिठाया कि फिल्म को अब नुकसान नहीं होगा.

'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अपने ओपनिंग डे पर ये केवल 8.75 करोड़ रुपये का डोमेस्टिक नेट कलेक्शन ही कर सकी. शनिवार-रविवार को इसकी कमाई ज़रूर बढ़ी. बावजूद इसके ये वीकेंड तक 34.75 करोड़ रुपये कमा पाई. खबर लिखे जाने तक फिल्म का डोमेस्टिक ग्रॉस कलेक्शन 52.75 करोड़ पर पहुंचा है. वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 68.5 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया.

एक सफ़ल फ्रैंचाइज़, जहां अजय देवगन जैसे सुपरस्टार और इतनी बड़ी स्टारकास्ट हो, ऐसे में ये आंकड़े निराश करते हैं. फिर भी मेकर्स इससे खास परेशान नहीं होंगे. फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट 135 करोड़ रुपये का है. वहीं 15 करोड़ रुपये इसके प्रिन्ट और एडवरटाइजिंग पर खर्च हुए हैं. इससे मूवी का टोटल बजट करीब 150 करोड़ रुपये बन जाता है. यहां पेच ऐसा है कि मेकर्स ने इसमें से 122 करोड़ रुपये प्री-सेल से वसूल लिए हैं. यानी इस वक्त फिल्म सिनेमाघरों में प्रॉफिट ही कमा रही है.

फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स को करीब 107 करोड़ रुपये में बेचा गया है. इसके ओटीटी राइट नेटफ्लिक्स के पास गए हैं, जहां ये जनवरी 2026 में रिलीज़ होगी. वहीं टी-सीरीज़ ने 15 करोड़ रुपये में इसके म्यूजिक राइट्स अपने नाम किए. इस तरह फिल्म का प्री-सेल कलेक्शन 122 करोड़ रुपये के आसपास का हो जाता है. दूसरे शब्दों में कहें तो सिनेमाघरों में ढीली पड़ने के बावजूद ये फिल्म प्रॉफिट कमाने में सफ़ल रही है.

वैसे ये आंकड़े शॉर्ट टर्म के लिए प्रोड्यूसर्स को तसल्ली दे दें मगर अजय देवगन को निराश ही करेंगे. उनकी पिछली रिलीज़ 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. उसे वर्ल्डवाइड 65 करोड़ रुपये कमाने में भी पसीने छूट गए थे. इस वजह से उन्हें 'दे दे प्यार दे 2' से बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन सिनेमाघरों में एक बार फिर मामला फ़ीका पड़ता नज़र आ रहा है.

बता दें कि ‘दे दे प्यार दे 2’ को लव रंजन ने लिखा और अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. अजय के अलावा इसमें रकुलप्रीत सिंह, आर माधवन, जावेद जाफ़री, गौतमी कपूर और मीज़ान जाफ़री भी नज़र आए हैं. पहले अनिल कपूर भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले थे. मगर उनके मना करने पर आर माधवन को इस फिल्म में शामिल किया गया था.

वीडियो: अजय देवगन की 'रामरी' फिल्म नेटफ्लिक्स ने क्यों बंद कर दी?

Advertisement

Advertisement

()