The Lallantop
Advertisement

अजय देवगन की 'रेड 2' ने अक्षय, सनी देओल की फिल्मों की छुट्टी कर दी!

Chhaava और Sikandar को छोड़ दें तो Ajay Devgn की Raid 2 ने साल 2025 में अब तक रिलीज्ड सभी फिल्मों से ज्यादा बड़ी ओपनिंग हासिल की है.

Advertisement
Akshay Kumar, Ajay Devgn, Sunny Deol, raid 2 collection
'केसरी 2' और 'जाट 2' को पछाड़ते हुए 'रेड 2' ने पहले दिन 18.25 करोड़ रुपये कमाए.
pic
अंकिता जोशी
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 02:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn की फिल्म Raid 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के साथ खुली. फिल्म को भले ही मिक्स्ड रिव्यू मिले, मगर जिस तरह से Raj Kumar Gupta के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने पहले दिन परफॉर्म किया, उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये इस साल आई पहली फिल्म होगी जो एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपये कमाएगी. 'रेड 2' ने पहले दिन यानी 01 मई को 18.25 करोड़ रुपए की कमाई की. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'रेड 2' की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 31.81 फीसदी रही. सुबह के शोज़ के लिए ये 21.23% थी. दोपहर के शोज़ के लिए 35.67% और शाम के शोज़ के लिए सबसे ज्यादा 38.45% फीसदी ऑक्यूपेंसी रही.

2025 में अब तक रिलीज़ हुई फिल्मों को देखें तो Vicky Kaushal की Chhaava को छोड़कर एक भी फिल्म एवरेज से ऊपर नहीं जा सकी. 'छावा' ने पहले दिन टिकट विंडो पर 31 करोड़ रुपए की कमाई की थी. हालांकि ‘रेड 2’ का फर्स्ट डे कलेक्शन सलमान की ‘सिकंदर’ से काफी कम है. ‘सिकंदर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 'रेड 2' शुक्रवार के बजाय गुरुवार को रिलीज़ हुई थी. इसे महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की छुट्टी का फायदा भी मिला. 'रेड 2' के साथ संजय दत्त की 'द भूतनी' भी रिलीज़ हुई थी. लेकिन उससे 'रेड 2' की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा. दूसरी ओर अक्षय कुमार की 'केसरी 2' भी सिनेमाघरों में चल रही है. वो सही कमाई कर रही है लेकिन उससे 'रेड 2' की ओपनिंग प्रभावित नहीं हुई. 'रेड 2' की परफॉरमेंस देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि पहले वीकेंड तक ये पिछली रिलीज्ड फिल्मों के आंकड़ों से काफी आगे निकल जाएगी. ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो पहले वीकेंड तक ये फिल्म 65-70 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लेगी.

ये फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई ‘रेड’ का सीक्वल है. राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बने सीक्वल का बेसिक प्लॉट प्रीक्वल जैसा ही है, टैक्स चोरी और टैक्स वसूली. मगर फिल्म का रोमांच दर्शकों को खींच रहा है. सौरभ शुक्ला इस पार्ट में भी मजे़दार हैं, मगर इस बार रेड पड़ती है केंद्रीय मंत्री दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख) के घर. 'रेड' ने पहले दिन 10.04 करोड़ रुपए कमाए थे. पहले हफ्ते में इसकी कमाई थी 63.05 करोड़ रुपए. अजय देवगन के करियर की सफल सीक्वल फिल्मों में 'दृश्यम' का भी नाम है. 'दृश्यम 2' ने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की थी. मगर ‘रेड 2’ ने पहले दिन उससे भी ज्यादा कमाई की है. 'दृश्यम 2' का फर्स्ट डे कलेक्शन था 15.38 करोड़ रुपए. वहीं हाल फिलहाल की फिल्में देखें तो ‘रेड 2’ का फर्स्ट डे कलेक्शन सभी से बेहतर है. सनी देओल की ‘जाट’  ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ रुपए कमाए थे. ‘केसरी 2’ ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. 'रेड 2' इन सभी से आगे निकल गई है.

वीडियो: मूवी रिव्यू: अजय देवगन की 'रेड 2' पहले पार्ट से कैसे अलग है? कैसी है मूवी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement