The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ajay Devgn Dhamaal 4 to clash with Ranbir Kapoor Alia Vicky Love and War Yash Toxic

अजय देवगन Vs रणबीर कपूर! बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी 2 बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्में

अजय और रणबीर की फिल्मों के अलावा साउथ की एक बहुत बड़ी फिल्म भी उसी दिन सिनेमाघरों में उतर रही है.

Advertisement
love and war, dhamaal 4 release date
'लव एंड वॉर' पहले ही उस डेट पर रुमाल रख चुकी है, जिस पर अब 'धमाल 4' रिलीज़ होने जा रही है.
pic
यमन
6 सितंबर 2025 (Published: 07:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आमतौर पर मेकर्स ईद पर अपनी फिल्में रिलीज करने से बचते हैं. लंबे समय से ये ट्रेंड रहा है कि उस दौरान Salman Khan अपनी फिल्में लेकर आते हैं. उनकी फिल्मोग्राफी की कई बड़ी फिल्में ईद पर ही रिलीज हुई थीं. मगर ईद 2026 पर सलमान अपनी कोई फिल्म लेकर नहीं आ रहे हैं. इसलिए अब हर बड़ी फिल्म उस छुट्टी का पूरा फायदा उठाना चाहती है. पहले Sanjay Leela Bhansali ने अनाउंस किया था कि उनकी अगली फिल्म Love and War 20 मार्च 2026 के दिन रिलीज़ होगी. Ranbir Kapoor, Alia Bhatt और Vicky Kaushal इस फिल्म को लीड कर रहे हैं. अब खबर आई है कि इसी दिन एक और बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में उतर रही है.

Ajay Devgn ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टर्स शेयर किए. वो बीते कुछ समय से Dhamaal 4 की शूटिंग कर रहे हैं. अजय ने अपडेट दिया कि ‘धमाल 4’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म ईद 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘धमाल’ के तीसरे पार्ट के ज़रिए अजय इस फ्रैंचाइज़ से जुड़े थे. हालांकि ‘धमाल 4’ में उनके साथ अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, रवि किशन, संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और उपेन्द्र लिमये जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे. ‘धमाल 4’ को ओरिजनल फिल्म के डायरेक्टर इन्द्र कुमार ही बना रहे हैं.

बाकी 'लव एंड वॉर' की बात करें तो उस फिल्म की शूटिंग नवंबर 2024 में शुरू हुई थी. एक हालिया अपडेट के मुताबिक 125 दिनों का शूट पूरा हो चुका है. फिलहाल मुंबई में फिल्म का एक बड़ा शेड्यूल शूट होना है. उसके लिए एक बड़ा सेट भी तैयार किया गया है. मुंबई वाला शेड्यूल आधे अक्टूबर तक चलेगा. उसके बाद भंसाली का प्लान है कि वो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल को लेकर इटली जाएंगे. वहां सिसिली में फिल्म का क्लाइमैक्स फिल्माया जाएगा. ये रणबीर और विकी के बीच एक इंटेंस फेस-ऑफ सीक्वेंस होने वाला है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली में सिर्फ फिल्म का क्लाइमैक्स ही शूट नहीं होगा. फिल्म की टीम वहां महीनेभर शूट करेगी. वहां रणबीर, विकी और आलिया के साथ एक गाना भी शूट किया जाएगा. मेकर्स का प्लान है कि दिसम्बर 2025 या जनवरी 2026 तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाए. फिल्म के शूट के साथ ही भंसाली उसके एडिट का काम भी निपटा रहे हैं, ताकि फिल्म को तय रिलीज डेट पर सिनेमाघरों में उतारा जा सके. बताया जा रहा है कि भंसाली ने अपनी टीम के साथ मिलकर फिल्म का अधिकांश हिस्सा एडिट भी कर लिया है. वो 'लव एंड वॉर' को अनाउंस की गई रिलीज डेट पर ही लाना चाहते हैं.

ऐसा नहीं है कि ईद 2026 पर सिर्फ ‘लव एंड वॉर’ और ‘धमाल 4’ ही रिलीज़ हो रही हैं. यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ भी ईद पर ही आ रही है. मेकर्स पहले 10 अप्रैल 2025 के दिन ‘टॉक्सिक’ को रिलीज करना चाहते थे, लेकिन फिर अनाउंस किया गया कि ये फिल्म 19 मार्च 2026 के दिन रिलीज होगी. इन तीनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर किसका परचम लहराता है, इसका जवाब ईद पर ही मिलेगा.

वीडियो: Dhamaal 4 को Ajay Devgn, Madhuri के साथ बनाने के बाद Indra Kumar Masti 4 शुरू करेंगे

Advertisement