The Lallantop
Advertisement

'धमाल 4' की शूटिंग करने से डरे एक्टर्स, अजय देवगन ने ऐसे मनाया

Ajay Devgn, Arshad Warsi, Riteish Deshmukh और Jaaved Jaaferi को एक पहाड़ की चोटी से लटकना था. अरशद वारसी के लिए ये सीन सबसे खतरनाक होने वाला था.

Advertisement
dhamaal 4
'धमाल 4' के एक सीन को लेकर एक्टर्स ने जताई थी चिंता.
pic
मेघना
8 अप्रैल 2025 (Updated: 8 अप्रैल 2025, 03:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn, Arshad Warsi, Riteish Deshmukh और Jaaved Jaaferi की कॉमेडी फ्रेंचाइज़ फिल्म Dhamaal के चौथे पार्ट की शूटिंग चालू हो चुकी है. मगर Dhamaal 4 के कुछ सीन्स की वजह से एक्टर्स डरे हुए थे. खबर तो ये है कि अजय देवगन को छोड़कर बाकी तीनों एक्टर्स ने फिल्म का एक सबसे खतरनाक सीन शूट करने से मना कर दिया था. बाद में बहुत मान-मनौती के बाद किसी तरह इस सीन को शूट किया गया.

'धमाल 4' को इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. बीते दिनों इस पिक्चर की शूटिंग महाराष्ट्र के मालशेज घाट पर हो रही थी. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एक सीक्वेंस के लिए चारों एक्टर्स को ऊंची पहाड़ी से लटकना था. जिसके नीचे गहरी खाई थीं. इसमें सबसे किनारे अरशद वारसी को होना था. जब अरशद को सीन सुनाया गया तो उन्होंने इसे शूट करने से मना कर दिया.

सिर्फ अरशद ही नहीं, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी को भी सेफ्टी की चिंता होने लगी. वो दोनों भी ये सीन करने से हिचकिचा रहे थे. बाद में अजय देवगन ने तीनों को-स्टार्स से बात की. उन्हें सेफ्टी और सिक्योरिटी की गारंटी दी. कहा कि वो खुद इस सीक्वेंस पर नज़र रखेंगे. सभी की सुरक्षा का ध्यान देंगे. अजय देवगन के मनाने के बाद ही एक्टर्स इस सीन को करने के लिए राज़ी हुए.

मिड डे ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया कि इंद्र कुमार पहले VFX से इस सीन को बनाना चाहते थे. जिससे किसी तरह का खतरा नहीं होता. मगर बाद में उन्होंने अपना प्लान बदल दिया. सोर्स ने बताया,

''ये लाइव एक्शन सीक्वेंस नहीं होने वाला था. क्योंकि इसे शूट करने के लिए कोई जगह तय नहीं थी. मगर फिर शूट के कुछ दिनों पहले इंद्र कुमार और अजय देवगन ने तय किया कि इसे लाइव लोकेशन पर ही शूट किया जाएगा. ये सीन ऐसा है कि चारों एक्टर्स को किसी पहाड़ की चोटी से लटकना था. ये सीन अरशद वारसी के लिए सबसे खतरनाक था. क्योंकि उन्हें सबसे किनारे लटकना था. ये एक कॉमिक सीन था, सभी किरदार के अपने-अपने डायलॉग्स थे, इसलिए इसे किसी बॉडी डबल से शूट भी नहीं करवाया जा सकता था.''

फिर अजय देवगन ने इस सीन के लिए एक्शन डायरेक्टर आरपी यादव की मदद ली. सोर्स ने आगे बताया,

''ये चारों ही एक्टर्स 40 से 50 साल की उम्र के हैं. कुछ लोग चोटिल भी थे. इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए अजय ने इस सीक्वेंस को तोड़ दिया. इससे कुछ-कुछ रिस्की सीन्स निकाल दिए. फिर उन्होंने एक-एक करके एक्शन सीन को डिज़ाइन किया. अपने को-स्टार्स को इस बात का दिलासा दिलाया कि स्टंट के दौरान सेफ्टी और सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा एक मेडिकल यूनिट पूरे वक्त उनके साथ रहेगी.''

इसके बाद जब सारे एक्टर्स निश्चिंत हो गए, खासकर अरशद वारसी, तभी इस सीक्वेंस को शूट किया गया. इसकी शूटिंग चार दिनों तक चली. इसके बाद अरशद ने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन की तारीफ में पोस्ट भी डाला था.

वीडियो: धमाल मचाने आ रहीं एक के बाद एक 8 फिल्में

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement