The Lallantop
Advertisement

अजय देवगन की 'गोलमाल 5' की शूटिंग कब शुरू होगी, पता चल गया!

रोहित शेट्टी की कॉमेडी फ्रैंचाइज की इस फिल्म में नज़र आएगी पूरी ओरिजनल कास्ट.

Advertisement
Rohit Shetty, Golmaal cast
रोहित शेट्टी फिलहाल राकेश मारिया की बायोपिक बना रहे हैं. इसके बाद 'गोलमाल 5' की शूटिंग शुरू करेंगे.
pic
अंकिता जोशी
16 जून 2025 (Published: 05:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn स्टारर Golmaal फ्रैंचाइज़ की शूटिंग कब शुरू होगी ? कैसा है Prabhas, Akshay की Kannappa का ट्रेलर ? कैसी है बॉक्स ऑफिस पर Housefull 5 की परफॉर्मेंस? Cinema से जुड़ी ऐसी और खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# 'हाउसफुल 5' ने 10 दिन में कमाए 155 करोड़

अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' ने दूसरे वीकेंड भी छप्परफाड़ कमाई की. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक अब तक बॉक्स ऑफिस पर ये 155 करोड़ रुपए कमा चुकी है. फिल्म ने रविवार को 11 करोड़ रुपए कमाए. शनिवार को 9.5 करोड़ रुपए और शुक्रवार को 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था. फिल्म 06 जून को रिलीज़ हुई थी. इसे तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है.

# प्रभास, अक्षय की 'कन्नपा' का ट्रेलर देख क्या बोले दर्शक?

विष्णु मंचू की फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में अक्षय भगवान शिव के किरदार में नज़र आ रहे हैं. मोहनलाल और प्रभास भी ज़रूरी भूमिकाओं में दिख रहे हैं. माइथोलॉजी और फिक्शन के साथ एक्शन भी ट्रेलर में नज़र आया. सोशल मीडिया पर इसे मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ लोग इसे उम्मीदें बढ़ाने वाला, तो कुछ इसे निराशाजनक कह रहे हैं. मुकेश कुमार सिंह के डायेक्शन में बनी ये फिल्म 27 जून को रिलीज़ होगी.

# 'स्पेशल ऑप्स 2' का ट्रेलर आया

के.के. मेनन स्टारर 'स्पेशल ऑप्स 2' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. दो मिनट 18 सेकंड के इस ट्रेलर में मेनन का किरदार हिम्मत सिंह पहले से भी बड़े और हाई प्रोफाइल मिशन पर है. कहानी सायबर टेररिज्म पर बेस्ड है. एक्शन और सस्पेंस भी पहले से दोगुना नज़र आ रहा है. इस सीज़न में प्रकाश राज की मौजूदगी फैन्स की उम्मीदें बढ़ा रही है. ये सीरीज़ 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.

# 'असुर 3' पर बरुण सोबती ने दिया बड़ा अपडेट

चर्चित वेब सीरीज़ 'असुर' का तीसरा सीज़न बनने जा रहा है. हाल ही में एक्टर बरुण सोबती ने इस पर बड़ा अपडेट दिया. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने बतााय कि 'असुर 3' की लिखाई जारी है. उन्होंने ये इशारा भी किया कि असुर 3 इसी साल रिलीज़ हो सकती है. हालांकि ये बात अभी कन्फर्म नहीं हो सकी है. वरुण के साथ इस शो में अरशद वारसी भी अहम रोल में हैं.

# अनुराग कश्यप की ‘निशांची’ का टीज़र आया

अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशांची' का टीज़र आ गया है. 39 सेकेंड में भी अनुराग कश्यप स्टाइल की फिलममेकिंग नज़र आ रही है. ऐश्वर्य ठाकरे इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी इसमें ज़रूरी किरदारों में हैं. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# फरवरी 2026 से शुरू होगी 'गोलमाल 5' की शूटिंग

सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ 'गोलमाल' की पांचवीं फिल्म के बारे में बड़ा अपडेट है. जॉन अब्राहम स्टारर राकेश मारिया की बायोपिक खत्म करते ही रोहित शेट्टी 'गोलमाल 5' पर काम शुरू कर देंगे. ये बायोपिक सितंबर में रिलीज़ होगी. और 2026 की पहली तिमाही से 'गोलमाल 5' की शूटिंग शूरू हो जाएगी. सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में अजय देवगन सहित पूरी ओरिजनल कास्ट नज़र आएगी.

वीडियो: मंडे टेस्ट में पास हुई 'हाउसफुल 5', फ्रैंचाइज का कौन-सा रिकॉर्ड तोड़ डाला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement