The Lallantop
Advertisement

अक्षय के बाद ऋतिक के साथ ग्रैंड फिल्म बनाने जा रहे हैं अजय देवगन?

Tanhaji के बाद Ajay Devgn और Om Raut की अगली फिल्म में Hrithik Roshan ये रोल निभाने वाले हैं.

Advertisement
Ajay Devgn, Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन का अजय देवगन के साथ ये पहला कोलैबरेशन होगा. (ऋतिक की तस्वीर उनके फैन अकाउंट - Hrithik Roshan Galaxy के इंस्टा अकाउंट से ली गई है.)
pic
मेघना
30 नवंबर 2024 (Published: 11:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn और Om Raut ने साल 2020 में फिल्म बनाई थी Tanhaji: The Unsung Warrior. फिल्म खूब पॉपुलर हुई. अच्छा पैसा कमाया. अजय को भी पिक्चर के लिए कई अवॉर्ड्स मिले. अब खबर है कि अजय और ओम 'तान्हाजी' का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. सीक्वल मतलब किसी गुमनाम योद्धा की कहानी को इस बिग बजट फिल्म में दिखाया जाएगा.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक ओम राउत और अजय, 'तान्हाजी' के समय से ही इस फिल्म फ्रेंचाइज़ को बनाना चाहते थे. दोनों देश के इतिहास के ऐसे ही दिग्गजों की ज़िंदगी पर फिल्म बनाना चाहते थे, जिन्हें समय के साथ भुला दिया गया. हालांकि बहुत सारे दूसरे-दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से इन फिल्मों पर काम नहीं हो पाया. अब पिछले दिनों अजय और ओम के बीच मीटिंग्स हुईं. जिसमें फिर से इस फ्रेंचाइज़ फिल्म पर काम शुरू कर दिया गया.

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि इस फ्रेंचाइज़ की दूसरी फिल्म बाजीप्रभु देशपांडे की ज़िंदगी पर आधारित होगी. मराठों के इतिहास में इनका महत्वपूर्ण स्थान है. इन्होंने अपने अंत समय तक शिवाजी महाराज के लिए काम किया. बाजीप्रभु, शिवाजी की सेना का अहम हिस्सा थे. उन्होंने साल 1660 में हुई पवन खिंड की लड़ाई में ज़रूरी योगदान दिया. अजय और रोम इन्हीं की ज़िंदगी को बड़े पर्दे पर लेकर आना चाहते हैं.

हालांकि उन पर मराठी फिल्म Pawankhind बन चुकी है. जो साल 2022 में रिलीज़ हुई थी. सोर्स ने मिड डे से बात करते हुए बताया,

''अजय और ओम राउत के बीच अभी इस चीज़ को लेकर बिल्कुल शुरुआती बातचीत चल रही है. उन्होंने अभी तक सिर्फ बाजीप्रभु की बायोपिक को लेकर ही नहीं सोचा है. बल्कि वो मराठा के और भी योद्धाओं के नामों की चर्चा कर रहे हैं. अभी बहुत सारी रिसर्च और ग्राउंड वर्क चल रहा है. जिसके बाद ही फिल्म को फाइनल किया जाएगा.''

ऋतिक रोशन बनेंगे विलन

ओम राउत की इस फिल्म में अजय तो अपना 'तान्हाजी' वाला रोल ही करेंगे. मगर इस बार विलन की जगह सैफ अली खान नहीं बल्कि ऋतिक रोशन को लेने की बात चल रही है. सोर्स ने बताया,

''अजय को लगता है कि ऋतिक रोशन का स्क्रीन प्रेज़ेंस बहुत अच्छा है. उनका किरदार अजय के किरदार से भिड़ता नज़र आएगा.''

अगर ऋतिक वाली खबरें सच निकलीं तो ये अजय और ऋतिक का पहला कोलैबरेशन होगा. खबरें हैं कि शरद केलकर, जो 'तान्हाजी' में छत्रपति शिवाजी महाराज बने थे, वो ही इस फिल्म में फिर से शिवाजी महाराज बनेंगे. बाकी अब मेकर्स की तरफ से जब फिल्म अनाउंस होगी तब बाकी डीटेल्स भी सामने आ जाएंगी.

ख़ैर, अजय देवगन की बात करें तो वो अभी 'सिंघम अगेन' में दिखाई दिए थे. पिक्चर हिट रही. इसके बाद वो 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग कर रहे हैं. फिर वो अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसे अजय खुद डायरेक्ट करेंगे. ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'वॉर 2' पर ज़ोरो से लगे हैं. जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर दिखाई देंगे. उधर ओम राउत की आखिरी फिल्म थी 'आदिपुरुष'. जो इतनी बुरी तरह पिटी की ओम के साथ-साथ मेकर्स, डायलॉग राइटर्स तक की किरकिरी हो गई. अब देखना होगा 'तान्हाजी' फ्रेंचाइज़ की अगली फिल्में लोगों को कितनी पसंद आती हैं. 

वीडियो: अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने 3 करोड़ रुपए अडवांस से कमा लिए, तोड़ सकती है 'तान्हाजी' का रिकॉर्ड

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement