The Lallantop
Advertisement

ट्रोलिंग पर बोलीं उर्वशी- "अगर मेरा स्टाइल या कॉन्फिडेंस आपको असहज करता है, तो लंबी सांसें लीजिए"

उर्वशी रौतेला ने कान फिल्म फेस्टिवल में जो ड्रेस पहनी, उसे ऐश्वर्या राय की नकल बताया गया. इस पर उर्वशी ने कहा, वो किसी का डुप्लीकेट बनने नहीं आईं.

Advertisement
urvashi rautela, aishwarya rai bachchan, cannes film festival,
उर्वशी रौतेला ने भी इस साल हुए कान फिल्म फेस्टिवल के रेट कार्पेट पर वॉक किया था.
pic
शुभांजल
28 मई 2025 (Updated: 28 मई 2025, 06:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले दिनों हुए 2025 Cannes Film Festival में Urvashi Rautela ने भी शिरकत की. वहां उन्होंने जो ड्रेस पहनी, उसके लिए उन्हें हमेशा की तरह ट्रोल किया गया. मगर वहां से लौटने के बाद उर्वशी ने आक्रामक रुख इख्तियार कर लिया है. और सिलसिलेवार ढंग से उन ट्रोल्स को जवाब दिया, जिन्होंने उनके लुक का मज़ाक उड़ाया. और उनकी तुलना Aishwarya Rai Bachchan से की. उर्वशी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ऐश्वर्या बिल्कुल आइकॉनिक हैं. मगर वो भी किसी की डुप्लिकेट नहीं.

दरअसल, ऐश्वर्या ने 2018 के कान फिल्म फेस्टिवल में एक डिजाइनर ड्रेस पहनी थी. इस साल उर्वशी ने जो ड्रेस पहनी, ट्रोल्स ने उसे ऐश्वर्या की माइकल सिन्को गाउन की नकल बता दिया. एक न्यूज पोर्टल ने तो ये तक कह दिया कि वो ‘जीरो करिश्मा वाली ऐश्वर्या राय’ बनने की कोशिश कर रही हैं. ये बात उर्वशी को चुभ गई. उन्होंने इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,

"तो लोगों का कहना है कि मैं जीरो करिश्मा वाली ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं. डार्लिंग, ऐश्वर्या आइकॉनिक हैं. लेकिन मैं किसी की डुप्लिकेट बनने नहीं आई हूं. मैं तो खुद एक ब्लूप्रिन्ट हूं."

उन्होंने आगे लिखा,

"कान ने मुझे भीड़ का हिस्सा बनने के लिए नहीं बुलाया. मैं यहां अलग दिखने के लिए आई हूं. अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल या मेरा कॉन्फिडेंस आपको असहज करता है, तो लंबी सांसें लीजिए और आगे बढ़िए. क्योंकि मैं हर किसी के बस की बात नहीं हूं. 

और जहां तक बात रही करिश्मा की, तो डार्लिंग, अगर इसे मापा जा सकता, तो मैं वो स्केल ही तोड़ देती. सभी कीबोर्ड पीटने वाले क्रिटिक्स से कहूंगी- करते रहिए बातें. और वो सभी क्वीन्स जो अपनी पहचान बना रही हैं, उन्हें मैं एक ही बात कहूंगी- ऐसे ही मचाते रहिए. और खुद से कहती हूं- यूं ही चमकती रहो."

एक अन्य पोस्ट में उर्वशी ने चर्चित फैशन पेज डायट सब्या को भी आड़े हाथों लिया. इस पेज का आरोप था कि उर्वशी ने कान में अपनी फोटोशूट के लिए होटल की सीढ़ियों पर कब्जा कर लिया था. जिसकी वजह से बाकी मेहमानों को परेशानी हो रही थी. इसके जवाब में उर्वशी ने कहा कि डायट सब्या ने उनके खिलाफ झूठ फैलाया है. उन्होंने उस सीढ़ी पर जबरदस्ती कब्जा नहीं किया था. बल्कि उनकी टीम ने वहां फोटोशूट करने के लिए बाकायदा परमिशन ली थी. वो कान के सभी नियमों का सम्मान करती हैं और वहां वो देश का मान बढ़ाने गई थीं. इसलिए डायट जैसे फेसलेस फैशन पेजों को उनके खिलाफ गलत नैरेटिव चलाना बंद कर देना चाहिए. 

अगर फिल्मों की बात करें, तो पिछले दिनों उर्वशी नंदमुरी बालकृष्णा की फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नज़र आई थीं. उन्होंने जमकर इस फिल्म का प्रमोशन किया. मगर जब फिल्म की ओटीटी रिलीज़ की बारी आई, तो मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर से उनका चेहरा ही गायब कर दिया. जिसे लेकर भी काफी विवाद हुआ. 

वीडियो: उर्वशी रौतेला ने सैफ अली खान से माफी मांगी फिर पोस्ट डिलीट कर लिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement