The Lallantop
Advertisement

शाहरुख की 'पठान' के बाद ऋतिक के साथ 'वॉर' फ्रैंचाइज़ में दिखेंगे जॉन अब्राहम?

अपने स्कूल के दोस्त Hrithik Roshan के साथ स्क्रीन पर भिड़ेंगे John Abraham? Pathaan में Jim की बैकस्टोरी War वाले कबीर के साथ बन सकती है.

Advertisement
Shahrukh Khan, John Abraham, Hrithik Roshan
जॉन और ऋतिक क्लासमेट हैं.
pic
अंकिता जोशी
25 मार्च 2025 (Published: 08:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म Pathaan में John Abraham के कैरेक्टर जिम को काफी पसंद किया गया. इस किरदार के साथ जो हादसा हुआ, उसने इसे दर्शकों से भावनात्मक तौर पर जोड़ दिया. अब खबरें हैं कि Aditya Chopra जिम की पूरी कहानी पर्दे पर लाने वाले हैं. वो भी Hrithik Roshan स्टारर War फ्रैंचाइज़ में. जॉन ने The Diplomat की सक्सेस के बाद हुए एक हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.   

पिंकविला को दिए इस इंटरव्यू में जॉन ने बताया कि जिम की कहानी बहुत इमोशनल है. लोगों को उसका बदला देखने में मज़ा आएगा. इसलिए आदित्य चोपड़ा इसकी बैकस्टोरी को स्क्रीन पर लाने के बारे में सोच रहे हैं. जॉन ने कहा,

“यकीनन पठान में जिम के किरदार को लोगों से बहुत मोहब्बत मिली. वजह है उसकी भावुक कहानी. पठान में जिम का गुस्सा, उसका एक्शन दिखाया गया. आदि (आदित्य चोपड़ा) सोच रहे हैं कि इसकी बैकस्टोरी स्क्रीन पर लाना चाहिए. इस बारे में मेरी उनसे बात हुई है. मगर आदि अपनी फिल्मों के बारे में क्या सोचते हैं, ये उन्हीं को पता होता है. वो अंत में ही बातें शेयर करते हैं. इसलिए इस वक्त मैं ये नहीं कह सकता कि हमारा ये विचार किस तरह या कब तक आकार लेगा. मगर जिम के किरदार की बैकस्टोरी दिखाने की इच्छा आदि की भी है. हमने इस बारे में बात भी की है.”

जिन्हें जिम की कहानी नहीं पता, उन्हें बताते चलें कि 'पठान' का ये किरदार एक देशभक्त था. उसने अपने परिवार को खो दिया, क्योंकि सरकार ने आतंकवादियों के साथ समझौता नहीं किया. इस बातचीत में जॉन ने बताया कि जिम की कहानी स्पाय यूनिवर्स की ही किसी फिल्म में दिखाई जाएगी. उन्होंने बातचीत में आगे कहा,

"जिम के किरदार की कहानी को आदित्य चोपड़ा स्पाय यूनिवर्स की ही किसी फिल्म में लेकर आएंगे. संभवत: वो ऋतिक की 'वॉर' फ्रेंचाइज़ी की फिल्म होगी. ऋतिक कमाल के इन्सान हैं. अच्छे एक्टर हैं. हम क्लासमेट रहे हैं. उनके साथ काम करने में बहुत मज़ा आएगा."

'वॉर' में ऋतिक रोशन के किरदार का नाम कबीर है, जो कि जिम का कलीग हुआ करता था. अगर आदित्य जिम की कहानी लाएंगे, तो वो कबीर के साथ पर्दे पर धांसू एक्शन करते नज़र आ सकता है. एक्शन फिल्मों में जॉन और ऋतिक दोनों को ही दर्शकों ने पसंद किया. ऐसे में इन्हें साथ देखना मज़ेदार होगा. हालांकि आज तक इन दोनों एक्टर्स ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है. ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में जॉन अब्राहम एक छोटे से रोल में नज़र आने वाले थे. मगर उन्होंने उस फिल्म में काम करने से इन्कार कर दिया.

जल्द ही जॉन एक और एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'तहरान'. फिल्म बनकर तैयार है. इस बारे में जॉन ने कहा,

"हम फिल्म पूरी कर चुके हैं. मगर कुछ पैच शूट बाकी हैं. वो भी जल्द ही पूरा हो जाएगा. दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसमें बहुत सारा एक्शन देखने को मिलेगा. वो भी टॉप लेवल का. वैसा जो हम हॉलीवुड फिल्मों में देखते हैं."

इस इंटरव्यू में जॉन ने कॉमेडी फिल्म ‘गरम मसाला’ के सीक्वल का भी हिंट दिया. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार से इस बारे में बात हो चुकी है. बकौल जॉन, अब वो कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं. इस जॉनर में वो खुद को सहज महसूस करते हैं. बहरहाल, इन दिनों जॉन अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'द डिप्लोमैट' की सक्सेस से खु़श हैं. फिल्म ने पहले ही दिन 4 करोड़ रुपए की कमाई की. 24 मार्च तक ‘द डिप्लोमैट’ ने 25.98 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. 

वीडियो: जॉन अब्राहम ने किस बात पर कहा, बॉलीवुड में लोग उन्हें नापसंद क्यों करते थे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement