अक्षय खन्ना ने इंडियन सिनेमा का वो रिकॉर्ड बनाया, जो सिर्फ शाहरुख के नाम था!
अक्षय खन्ना सिर्फ दो फिल्मों की वजह से इस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा पाए हैं.

Akshaye Khanna के लिए 2025 काफ़ी यादगार साल रहा है. इसकी शुरुआत उन्होंने Chhaava से की थी. वहीं साल की समाप्ति के वक्त वो Aditya Dhar की Dhurandhar में नज़र आए थे. 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था. 'धुरंधर' ने महीने भर में ही 1200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यानी पिछले साल रिलीज़ हुई उनकी फिल्मों ने टोटल 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. खास बात ये है कि इस दो हज़ार करोड़ी क्लब में उनके अलावा केवल Shah Rukh Khan ही शामिल हैं.
शाहरुख खान वो पहले भारतीय एक्टर थे, जिनकी फिल्मों ने एक साल के भीतर दो हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था. 2023 में उनकी तीन फिल्में रिलीज़ हुई थीं. उनमें YRF की 'पठान', एटली की 'जवान' और राजकुमार हीरानी की 'डंकी' शामिल हैं. सैकनिल्क के मुताबिक 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 1055 करोड़, 'जवान' ने 1160 करोड़ और 'डंकी' ने 454 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह 2023 में शाहरुख का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2669 करोड़ रुपये के आसपास का रहा था.
2025 तक केवल शाहरुख ही इस दो हज़ार करोड़ी क्लब का हिस्सा थे. मगर अब अक्षय ने भी यहां अपनी जगह बना ली है. 'छावा' में वो औरंगज़ेब के किरदार में नज़र आए थे. तब उस मूवी ने 807.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 05 दिसंबर 2025 को उनकी 'धुरंधर' रिलीज़ हुई. उसमें वो रहमान डकैत के रोल में नज़र आए हैं. फिल्म 31 दिन यानी महीने भर बाद भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. इस दौरान फिल्म ने 1201.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो अक्षय की फिल्मों ने 2025 में 2009.41 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये शाहरुख से कम ज़रूर है मगर बाकी सभी भारतीय एक्टर्स से काफी ज़्यादा है. खास बात ये है कि फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. ऐसे में समय के साथ ये आंकड़ा और बढ़ने वाला है.
शाहरुख और अक्षय खन्ना के अलावा कोई भी दूसरा एक्टर एक साल में दो हज़ार करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाया है. प्रभास की 'बाहुबली 2' ने 2017 में 1788.06 करोड़ रुपये कमाए थे. मगर उस साल उनकी कोई दूसरी फिल्म नहीं आई, इसलिए वो इस क्लब में शामिल नहीं हो पाए थे. 2024 में अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के ज़रिए 1742.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. मगर उनकी भी कोई अन्य फिल्म उस साल रिलीज़ नहीं हुई थी.
सवाल उठता है कि आमिर खान की 'दंगल' ने तो वर्ल्डवाइड 2 हज़ार करोड़ रुपये कमाए थे, फिर उनका नाम इस सूची में शामिल क्यों नहीं है? तो इसमें एक ट्विस्ट है. दरअसल, 2016 में रिलीज़ हुई 'दंगल' ने 716 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही किया था. इसने 2 हज़ार करोड़ रुपये तब छापे, जब इसे चीन में रिलीज़ किया गया था. वहां फिल्म ने 1300 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे. इस तरह ‘दंगल’ का वर्ल्डवाइड बिजनेस 2070.3 करोड़ रुपये के आसपास हो गया था. फिर भी आमिर का नाम इस सूची में शामिल नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी फिल्म को चीन में 2016 में नहीं, बल्कि 2017 में रिलीज़ किया गया था. यदि उसे बाकी जगहों की तरह 2016 में ही रिलीज़ किया जाता, तो आमिर दो हज़ार करोड़ी क्लब में शामिल होने वाले पहले एक्टर बन जाते.
वीडियो: 'तारे जमीन पर' में नजर आते अक्षय खन्ना, मगर आमिर खान ने खेल कर दिया

.webp?width=60)

