'कुली' में आमिर के कैमियो पर गालियां पड़ीं, तो लोकेश के साथ सुपरहीरो फिल्म बंद कर दी!
लोकेश कनगराज ने कहा था कि 'कुली' के बाद वो आमिर खान को लेकर एक सुपरहीरो फिल्म बनाने वाले हैं. मगर अब अगले 5 साल के उनके लाइनअप में इस फिल्म का नाम कहीं नहीं है.

क्या Aamir Khan और Lokesh Kanagaraj की Superhero Film अब नहीं बनेगी? आमिर खान से पहले Mahabharat किसने बना डाली? Drishyam 3 की कहानी क्या होने वाली है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# ‘कुली’ के कारण बंद हो गई आमिर वाली सुपरहीरो फ़िल्म?
'कुली' रिलीज़ होने से पहले आमिर और लोकेश कनगराज, दोनों ने अपने इंटरव्यूज़ में कहा था कि वो एक सुपरहीरो फिल्म बनाएंगे. अब ख़बर है कि ये फिल्म नहीं बनेगी. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह 'कुली' में आमिर के कैमियो को मिला नेगेटिव रिस्पॉन्स है. साथ ही लोकेश ने अपना फिल्म लाइनअप भी अचानक बदल दिया है. पहले उन्होंने कहा था कि 'कुली' के बाद वो 'कैथी 2' और फिर आमिर वाली फिल्म बनाएंगे. मगर अब सबसे पहले वो कमल हासन और रजनीकांत वाली फिल्म बनाने वाले हैं. फिर 'कैथी 2' और उसके बाद 'विक्रम 2' पर काम शुरू होगा. इसमें पांच-छह साल बीत जाएंगे. इसी कारण अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अब आमिर और लोकेश की सुपरहीरो फिल्म नहीं बनेगी.
# 'सुपरमैन 2' के प्लॉट पर जेम्स गन ने दिया बड़ा हिंट
हाल ही में डायरेक्टर जेम्स गन ने 'सुपरमैन 2' की घोषणा की. अब उन्होंने फिल्म के प्लॉट के के बारे में बड़ा हिंट दिया है. 'द होवार्ड स्टर्न' शो पर उन्होंने कहा कि इस बार लेक्स लूथर और सुपरमैन एक-दूसरे के खिलाफ़ नहीं, बल्कि एक-दूसरे के साथ काम करते दिखेंगे. सीक्वल में ये दोनों एक बहुत बड़े ख़तरे से लड़ते नज़र आएंगे. ये फिल्म 9 जुलाई 2027 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# आमिर सोचते रह गए और नेटफ्लिक्स ने 'महाभारत' बना डाली
आमिर खान का कहना है कि 'महाभारत' उनकी ड्रीम फिल्म है. इसे वो ग्रैंड स्केल पर बनाने वाले हैं. कुछ इंटरव्यूज़ में उन्होंने ये भी कहा कि वो 'महाभारत' ऐसी बनाएंगे, कि दुनिया देखती रह जाएगी. अभी आमिर ने फिल्म की स्क्रिप्ट की पहली इबारत भी नहीं लिखी है, और नेटफ्लिक्स ने महाभारत आधारित सीरीज़ बना भी डाली. 'कुरुक्षेत्र' नाम की ये एनिमेशन सीरीज़ 10 अक्टूबर से प्रीमियर होगी. बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार इसमें कुल 18 एपिसोड होंगे. नौ पहले सीज़न में और बाकी के नौ दूसरे सीज़न में रहेंगे.
# रिलीज़ से पहले ही खुल गई 'दृश्यम 3' की पूरी कहानी
'दृश्यम 3' के बारे में ख़बर है कि ये फिल्म के सेकेंड पार्ट की तरह दिमाग घुमाने वाली फिल्म नहीं होगी. डायरेक्टर जीतू जोसफ़ ने फिल्ममेकर भारद्वाज रंगन से चर्चा में बताया कि इस बार कहानी सिम्पल है. इस बार वो मोहनलाल के कैरेक्टर जॉर्जकुट्टी की इमोशनल जर्नी दिखाएंगे. कहानी सेकंड पार्ट के क्लाइमैक्स के चार साल बाद से शुरू होगी. शूट अक्टूबर में शुरू होगा.
# 23 सितंबर को होगी नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी
अगस्त की पहली तारीख को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा हुई थी. शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी के बेस्ट एक्टर अवॉड के लिए चुना गया. अब अवॉर्ड सेरेमनी की डेट भी आ गई है. ये समारोह 23 सितंबर को होगा. हर बार की तरह इस बार भी ये कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को अवॉर्ड देंगी.
# 'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' में अभिषेक ही बनेंगे कम्पाउंडर
वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' का फिल्म एडैप्टेशन 'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' बन रहा है. सीरीज़ में कम्पाउंडर का रोल करने वाले अभिषेक बैनर्जी फिल्म में होंगे या नहीं, ये अब तक अस्पष्ट था. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर कहती है कि एक फैन से इंटरेक्शन में अभिषेक ने कन्फर्मेशन दे दिया है. प्रोडक्शन से जुड़े लोगों ने भी कहा कि फिल्म में अभिषेक ही कम्पाउंडर बनेंगे. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: लोकेश कनकराज के साथ सुपरहीरो फिल्म बनाएंगे आमिर?