The Lallantop
Advertisement

क्या इंडिया में इंस्टाग्राम बैन के बाद पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर ने पाकिस्तान की बैंड बजा दी?

Hania Aamir के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हानिया पाकिस्तान के खिलाफ बोल रही हैं.

Advertisement
hania aamir, narendra modi,
हानिया 'सरदार 3' फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली थीं.
pic
शुभांजल
1 मई 2025 (Updated: 1 मई 2025, 07:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pahalgam Terror Attack के बाद भारत में कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स को बैन कर दिया गया. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir, Sajal Ali, Mahira Khan और Ali Zafar के इंस्टाग्राम अकाउंट शामिल थे. इस बैन के बाद सोशल मीडिया पर हानिया आमिर के नाम से एक इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. जो कि फेक है. मगर इसे हानिया का बयान बताकर ही वायरल किया जा रहा है. शेयर करने वाले इसे अकाउंट बैन पर हानिया की प्रतिक्रिया बता रहे हैं. पहले आप उस स्टोरी का स्क्रीनशॉट देखिए-

hania aamir
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इंस्टाग्राम स्टोरी, जो हानिया आमिर के ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट हुई बताई जा रही है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @haniaheheofficial के यूज़र नेम से एक इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है. ये इंस्टाग्राम पर हानिया का यूजरनेम है. मगर ये स्क्रीनशॉट एडिटेड या पूरी तरह फेक है. इस वायरल पोस्ट में हानिया के हवाले से लिखा गया,

“सिर्फ जनरल आसिम मुनिर की कश्मीर में की गई हरकतों की वजह से पूरी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को इंडिया में बैन कर दिया गया है. अब तो सोशल मीडिया एकाउंट्स तक पर पाबंदी लगाई जा रही है!”

यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए इस पोस्ट में आगे लिखा गया,  

"मैं भारतीय प्रधानमंत्री से विनम्र निवेदन करती हूं — हम पाकिस्तान के आम लोग हैं. हमने भारत का कुछ नहीं बिगाड़ा. पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी आर्मी और इस्लामी आतंकवादियों का हाथ है. तो फिर आम पाकिस्तानियों को सज़ा क्यों दी जा रही है? कृपया आतंकियों और आर्मी के खिलाफ एक्शन लें. लेकिन बेगुनाह नागरिकों को न सताएं!"

सोशल मीडिया वाली जनता इसे हानिया आमिर का जेन्यूइन रिएक्शन मानकर चल रही है. लोगों का कहना है कि हानिया मजबूत महिला हैं. जो मुखर होकर अपनी राय सोशल मीडिया के ज़रिए ज़ाहिर कर रही हैं. एक यूजर ने इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,

"हानिया आमिर ने ये बात कहकर बहुत हिम्मत दिखाई है. पता नहीं ये पोस्ट कितनी देर तक बनी रहेगी. लेकिन ये एक साहसिक कदम है!"

एक अन्य यूजर ने हानिया की तारीफ करते हुए कहा,

"हानिया आमिर के लिए मेरी इज़्जत और बढ़ गई है. वो एक मजबूत महिला हैं, जिन्होंने अपने ही आतंकी सरकार और सेना के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत दिखाई है!"

रोज़ी नाम की एक यूजर ने पाकिस्तानी कलाकारों को लपेटे में लेते हुए कहा ,

"प्रिय हानिया आमिर, अगर आप अपनी सेना और सरकार द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने की खुलकर निंदा नहीं करते, तो हर पाकिस्तानी, खासकर अभिनेता और मशहूर हस्तियां भी इसमें शामिल मानी जाएंगी. आपके लिए भागत में कोई जगह नहीं है. न ही आप भारतीयों से पैसे कमाने की हकदार हैं. इसे समझ लीजिए!"

हानिया आमिर, दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में नजर आने वाली थीं. उन्होंने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. जिस दिन पहलगाम अटैक हुआ, उसी दिन दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी. मगर पहलगाम हमले के बाद भी हानिया उस फिल्म का हिस्सा बनी रहेंगी, ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा. 

वीडियो: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट्स बैन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement