पैसे की वजह से रुक गई अक्षय कुमार की 'वेलकम टु द जंगल', क्या ये फिल्म भी डिब्बाबंद होगी?
पिछले 6 महीनों में 'वेलकम टु द जंगल' के तीन शेड्यूल कैंसिल हो गए हैं. जिसकी वजह से कई एक्टर्स ने ये फिल्म छोड़ दी है.
.webp?width=210)
Hera Pheri 3 के बाद अब Akshay Kumar की Welcome To The Jungle भी अधर में लटक गई है. 2023 में अनाउंसमेंट के वक्त मेकर्स ने बताया कि Welcome 3, क्रिसमस 2024 पर रिलीज होगी. मगर ये फिल्म कभी उस तारीख पर रिलीज़ होने की स्थिति में नज़र नहीं आई. शूटिंग में लगातार होती देरी के चलते फिल्म आगे खिसकती चली गई. अब आलम ये है कि फिल्म की बस 60% शूटिंग पूरी हो पाई है. बचे 40% हिस्सों की शूटिंग कई महीनों से कैंसिल होती चली आ रही है. इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि आर्थिक वजहों से एक बार फिर इस फिल्म पर काम रोक दिया गया है.
‘वेलकम टु द जंगल’ में 25 से ज़्यादा एक्टर्स काम कर रहे हैं. सभी अपनी अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. मगर 'वेलकम टू द जंगल' के कारण सबकी डेट्स आपस में क्लैश करने लगी है. पिंकविला ने फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया,
"पिछले 6 महीनों में 'वेलकम टू द जंगल' की लगभग 2 से 3 शेड्यूल कैंसिल हो चुके हैं. इससे फिल्म के एक्टर्स और उनकी टीम काफी कन्फ्यूजन में हैं. इस फिल्म में काम कर रहे एक्टर्स, प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला को अपनी डेट्स दे रहे थे. मगर ऐन वक्त पर फिल्म की शूटिंग कैंसिल हो जाती थी. इसका कारण लॉजिस्टिक और फाइनेंशियल समस्या बताई जा रही है. बार-बार शूट रद्द होने की वजह से एक्टर्स ने जो डेट्स ‘वेलकम 3’ की शूटिंग के लिए दिए थे, उसमें उन्हें खाली बैठना पड़ रहा है."
सोर्स ने आगे बताया,
"ये फिल्म पिछले डेढ़ साल से फ्लोर पर है. अब एक्टर्स और उनके स्टाफ को पेमेंट न मिलने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं. कई एक्टर्स जो पहले इस फिल्म से जुड़े थे, अब प्रोजेक्ट छोड़ चुके हैं. जो एक्टर्स बचे हैं, वो अब भी सिर्फ इस फ्रैंचाइज़ के प्रति अपने प्यार की वजह से इसके साथ जुड़े हुए हैं. सभी का मानना है कि 'वेलकम' एक पॉपुलर फ्रैंचाइज़ है. इसलिए वो अपनी डेट्स एडजस्ट करने को तैयार हैं, ताकि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो सके. फिल्म में 20 से अधिक एक्टर्स काम कर रहे हैं. इसलिए एक साथ सबकी डेट्स मिल पाना कठिन काम है. खासकर तब, जब माहौल इतना अनप्रोफेशनल हो."
इस रिपोर्ट में बताया गया कि एक्टर्स शुरुआत में इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड थे. लेकिन बार-बार टलती शूटिंग और बदलती डेट के चलते उनका काफी समय बर्बाद हो गया. उनका मानना है कि इतने समय में वो किसी दूसरे ब्रांड या फिल्म की शूटिंग कर सकते थे. मगर इस फिल्म की वजह से वो ऐसा नहीं सके. ‘हेरा फेरी 3’ की ही तरह अक्षय इस फिल्म के भी प्रोड्यूसर हैं. इसमें 80% स्टेक उनका ही है. मगर फिल्म की टलती डेट ने उन्हें भी मंझधार में अटका दिया है. पिछले 6 महीने में फिल्म के 2 से 3 शेड्यूल कैंसिल हो गए हैं. पिछले साल भी ऐसी खबरें थीं कि ये फिल्म डिब्बाबंद हो सकती है. मगर तब इसके डायरेक्टर अहमद खान ने इन अफ़वाहों का खंडन किया था. हालांकि इस बार उनकी तरफ से अब तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
‘वेलकम टु द जंगल’ में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, जॉनी लीवर, परेश रावल, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांन्डीज़, रवीना टंडन और लारा दत्ता समेत 27 एक्टर्स काम कर रहे हैं. इनमें से कितनों ने फिल्म छोड़ दी और कितने इस फिल्म के साथ अब भी बने हुए हैं, इसको लेकर अभी क्लैरिटी नहीं है.
वीडियो: अक्षय की इस फिल्म में 25 से ज्यादा एक्टर, प्रोड्यूसर ने क्या बताया?

.webp?width=60)

