The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • After Dhurandhar Turns Blockbuster, Who Is Ranveer Singh Taking a Dig At?

'धुरंधर' के ब्लॉकबस्टर होते ही रणवीर सिंह किसे ताना मारने लगे?

इसे रणवीर की ट्रोलिंग और 'धुरंधर' के इर्द-गिर्द फैलाई गई नेगेटिविटी से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
ranveer singh, dhurandhar,
'डॉन 3' में रणवीर सिंह की कास्टिंग पर शुरुआत में काफ़ी विवाद हुआ था.
pic
शुभांजल
15 दिसंबर 2025 (Published: 02:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dhurandhar से पहले तक Ranveer Singh एक बड़ी हिट की तलाश में थे. Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani को छोड़ दें, तो पिछले 6 सालों में उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रही थीं. मगर अब 'धुरंधर' ने उनका जबरदस्त कमबैक करवाया है. फिल्म में उनके काम की भी खूब तारीफ़ हो रही है. लोगों से मिले रिस्पॉन्स को देखकर उन्होंने पहली बार रिएक्ट किया है. साथ ही उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए तंज भी किया.

'धुरंधर' ने केवल 10 दिनों के भीतर 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. इस मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर सिंह ने लिखा, 

"किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत है कि वो वक्त आने पर बदलती है. लेकिन फ़िलहाल, नज़र और सब्र."

ranveer singh
रणवीर सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

इस बात को रणवीर के खिलाफ़ फैली नेगेटिविटी और ट्रोलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. इंटरनेट पर उनकी ऑफ-स्क्रीन पर्सनैलिटी को लेकर अक्सर मीम्स बनते रहते हैं. आए दिन उन्हें किसी-न-किसी बात पर ट्रोल किया जाता रहा है. 'धुरंधर' की रिलीज़ से पहले 'कांतारा' की नकल करने वाले विवाद को भी खूब हवा मिली थी. ऐसा लगा कि 'धुरंधर' पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. मगर ऐसा हुआ नहीं और रणवीर ने ऑफिशियली इस मूवी ने अपना ग्रैंड कमबैक किया.

मगर इस सक्सेस से पहले उन्होंने लगभग 6 साल तक कोई सफल फिल्म नहीं दी थी. 2019 में 'गली बॉय' के बाद सिलसिलेवार ढंग से उनकी फिल्में फ्लॉप हुईं. इसमें '83', 'जयेशभाई जोरदार' और 'सर्कस' जैसी मूवीज़ शामिल हैं. ‘83’ में उनकी परफॉरमेंस सराही गई. मगर कोविड के कारण ये बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं. अजय देवगन की ‘सिंघम 3’ में उनका एक छोटा रोल था. मगर ये फिल्म भी पिट गई. यही नहीं, उन्हें संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' और प्रशांत वर्मा की 'ब्रह्मराक्षस' जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स भी गंवाने पड़े. ‘शक्तिमान’ तो अनाउंस हो जाने के बावजूद कभी आगे नहीं बढ़ पाई. इसके बाद उन्होंने करीब 2 साल खपकर, अपना पूरा वक्त ‘धुरंधर’ को दिया. नतीजा क्या रहा, वो आज सबके सामने है. मार्च 2026 में 'धुरंधर 2' रिलीज़ होगी. इसी दौरान वो फरहान अख्तर की 'डॉन 3' पर काम शुरू करेंगे. ताज़ा अपडेट है कि वो डायरेक्टर जय मेहता की 'प्रलय' में काम करने पर भी हामी भर चुके हैं.  

वीडियो: 'धुरंधर' के लिए अक्षय खन्ना को रणवीर सिंह से 20 गुना कम पैसे मिले

Advertisement

Advertisement

()