The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • After Adipurush Teaser, Netizens appreciate Brahmastra and Shah Rukh Khan's Ra One for VFX

'आदिपुरुष' टीज़र देखकर जनता के मन में किन दो हिंदी फिल्मों के लिए इज़्ज़त बढ़ गई?

'आदिपुरुष' के VFX की लेफ्ट-राइट-सेंटर होती ट्रोलिंग के बीच ये दो फिल्में ट्रेंड हो रही हैं

Advertisement
adipurush-teaser-ra-one-brahmastra
लोग कह रहे हैं कि इन फिल्मों को और ज़्यादा सराहा जाने की ज़रूरत है.
pic
यमन
4 अक्तूबर 2022 (Updated: 4 अक्तूबर 2022, 06:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 02 अक्टूबर की शाम ‘आदिपुरुष’ का टीज़र आया. तब से अब तक सोशल मीडिया पर इसका बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा. लोग दमादम फिल्म के VFX को ट्रोल कर रहे हैं. इतना कि फिल्म के VFX पर काम करने वाली NY फिल्मवाला नाम की कंपनी ने स्टेटमेंट तक रिलीज़ कर दिया. कि हमने ‘आदिपुरुष’ पर काम नहीं किया. जनता ‘आदिपुरुष’ के टीज़र में हॉलीवुड फिल्मों के रेफ्रेंस खोज लाई. उसे टेम्पल रन का चौथा पार्ट घोषित कर दिया. जमकर मीमबारी कर दी. 

इस सारी ट्रोलिंग के बीच जनता एक और चीज़ बार-बार कर रही है. वो दो हिंदी फिल्मों को याद कर रही है. और ‘आदिपुरुष’ को उनसे सीखने की हिदायत दे रही है. ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा,

ब्रह्मास्त्र ने भारत में VFX का बेंचमार्क बहुत ऊंचा सेट कर दिया है. 

एक और यूज़र ने ‘ब्रह्मास्त्र’ की क्लिप शेयर कर लिखा कि VFX का काम ऐसे किया जाता है. अदिति नाम की यूज़र ने लिखा,

लोग आदिपुरुष के टीज़र के कमेंट बॉक्स में ब्रह्मास्त्र के VFX की तारीफ कर रहे हैं. टीम ने VFX का स्टैंडर्ड बहुत ऊपर पहुंचा दिया है. 

सिने बोई ने ‘ब्रह्मास्त्र’ से एक दूसरी क्लिप शेयर की. साथ में लिखा,

‘ब्रह्मास्त्र’ के सबसे अविश्वसनीय VFX शॉट्स में से एक. अच्छे सिनेमा को सराहिए. अब ये नया बेंचमार्क है. 

लोगों में ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर एक नए सिरे से सराहना उठी है. एक यूज़र ने लिखा कि इस फिल्म का अनादर नहीं होना चाहिए. 

एक यूज़र ने लिखा,

एग्ज़ीक्यूशन मायने रखता है. उसे टाइम लगता है. कुछ कमाल बनाने के लिए आपके पास विज़न होना ज़रूरी है. अयान मुखर्जी के लिए इज़्ज़त 10 गुना बढ़ गई. 

अकीब नाम के यूज़र ने लिखा,

‘आदिपुरुष’ का टीज़र देखने के बाद मुझे लगता है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की जितनी तारीफ हुई, उससे ज़्यादा होनी चाहिए. 

‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा लोगों ने 2011 में आई एक और फिल्म को याद किया. ये फिल्म थी शाहरुख खान की ‘रा वन’. करीब 66 करोड़ रुपए फिल्म के VFX पर लगे थे. रिलीज़ के समय ‘रा वन’ को ऑडियंस ने इतना पसंद नहीं किया. हालांकि ‘आदिपुरुष’ के टीज़र के बाद लोग अब शाहरुख की फिल्म को रीविज़िट कर रहे हैं. एक ट्विटर यूज़र ने प्रीति ज़िंटा के टॉक शो ‘अप क्लोज़ एंड पर्सनल विद PZ’ के एक एपिसोड की क्लिप शेयर की. शाहरुख उस एपिसोड में गेस्ट थे और ‘रा वन’ पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा था,

जब मेरा करियर खत्म हो तब मैं ऐसी चीज़ छोड़कर जाऊं कि  लोग बोलें, VFX, स्पेशल इफेक्ट्स और इंडिया में नई टेक्नोलॉजी आई. एक एक्टर हुआ करता था शाहरुख नाम का, उसने किया ये. मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीज़ छोड़कर जाना चाहता हूं जो फिल्मों से परे हो. मेरे कंट्रोल में टेक्नोलॉजी है. ये एक कारण है कि मैंने ‘रा वन’ क्यों बनाई. हमें लार्जर दैन लाइफ फिल्मों में घुसना होगा. वरना हमारी जवान पीढ़ी हमारी फिल्में देखना छोड़ देगी. 

शाहरुख ने 2011 में ऐसी लार्जर दैन लाइफ फिल्मों का भविष्य प्रेडिक्ट कर लिया था. एक यूज़र ने थानोस की फोटो इस्तेमाल की, जहां वो कहता है कि मैंने तुम्हारे साथ बुरा किया. उस यूज़र ने लिखा कि भारतीय ऑडियंस ‘रा वन’ से ऐसा कह रही है. दूसरे यूज़र ने ‘रा वन’ की एक क्लिप शेयर कर लिखा,

शाहरुख हमेशा आगे की सोचते हैं. वो ऐसे पहले शख्स थे जिन्होंने भविष्य में ऐसी फिल्ममेकिंग के लिए रास्ता खोला. 

इस मीम और रिएक्शन श्रंखला को एक आखिरी मीम से समेटा जा सकता है. जहां रणबीर कपूर और शाहरुख हाथ मिला रहे हैं. किसी ने उस पर लिखा,

आदिपुरुष टीज़र का VFX देखने के बाद रा वन और ब्रह्मास्त्र के प्रोड्यूसर.       

वीडियो: ओम राउत को आदिपुरुष लिखने में कितना टाइम लगा?

Advertisement

Advertisement

()