The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Adnan Sami lauds Operation Sindoor, takes a playful dig at Pakistani news anchors

ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ़ करते हुए अदनान सामी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी

पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ भारतीय नागरिक बने अदनान सामी ने Operation Sindoor के बाद चार ट्वीट किए. और भारत के जवाबी हमले को सराहा.

Advertisement
adnan Sami, operation sindoor,
अदनान सामी को 2016 में भारतीय नागरिकता मिल गई थी.
pic
अंकिता जोशी
7 मई 2025 (Updated: 7 मई 2025, 03:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 22 अप्रैल को हुए Pahalgam Terror Attack का करारा जवाब देते हुए भारत ने Operation Sindoor को अंजाम दिया. इंडियन आर्मी और एयरफोर्स ने Pakistan और PoK (पाकिस्तान ऑक्यूपाइड जम्मू कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं. दुनियाभर से इस जवाबी हमले पर पर प्रतिक्रिया दी जा रही है. इंडियन फिल्म एक्टर्स के साथ पाकिस्तानी कलाकारों ने भी इस पर रिएक्ट किया है. Mahira Khan और Hania Aamir के बाद अब Adnan Sami का रिएक्शन सुर्खियों में है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अदनान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक के बाद एक कुल चार पोस्ट कर चुके हैं. 

पहले ट्वीट में ऑपरेशन सिंदूर और तिरंगे का लोगो शेयर करते हुए अदनान ने लिखा-

"जय हिंद !!

#OperationSindoor "

adnan 1
अदनान सामी ने इस तरह सराहा ऑपरेशन सिंदूर को. 

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तनी न्यूज़ एंकर्स की मौज ले ली. AI से बनाए गए सूट और हरे रंग की टाई पहने शख्स की तस्वीरें शेयर करते हुए अदनान सामी ने लिखा,

"फिलहाल पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर्स !!

"AAAAL IS VELLLL !!!"

#OperationSindoor "

adnan 2
पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर्स पर इस तरह कसा तंज़. 

ऑपरेशन सिंदूर से पहले 4 मई को भी अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने अज़रबैजान में मिले पाकिस्तानी लड़कों के दिल की बात लिखी थी. वो अपने ही देश पाकिस्तान और वहां की आर्मी को कोस रहे थे. अपनी पोस्ट में अदनान सामी ने लिखा-

"अज़रबैजान के बाकू की ख़ूबसूरत गलियों में घूमते हुए बड़े प्यारे पाकिस्तानी लड़कों से मिलना हुआ. उन्होंने मुझसे कहा - 'सर आप बहुत खुशकिस्मत हैं. आपने सही वक्त पर पाकिस्तान छोड़ दिया. हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं. हमें अपनी आर्मी से नफ़रत है. उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है !!' 
मैंने कहा - मुझे बहुत पहले से ये सब पता था!"

adnan 3
ये ट्वीट अदनान सामी ने 4 मई को किया था. 

7 मई को अपने तीसरे ट्वीट में अदनान सामी ने एक तस्वीर शेयर की है. इसमें भी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की. और एक तस्वीर के माध्यम से ये बताने की कोशिश की कि इस ऑपरेशन से पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचा. इस तस्वीर पर लिखा था- “सिंदूर से तंदूर तक”. 

adnan 4
पाकिस्तान के आतंकियों ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद अपने तीसरे ट्वीट में अदनान सामी ने ये तस्वीर शेयर की.

7 मई को इंडियन आर्मी ने देश के चुनिंदा जगहों पर मॉक ड्रिल की घोषणा की थी. इस पर भी अदनान ने पाकिस्तान की चुटकी ली. उन्होंने फिल्म ‘शोले’ के जेल वाले एक सीन से जुड़ा एक मीम शेयर किया. जो कि ऐसी है...

adnan 5
7 मई को इंडियन आर्मी ने मॉक ड्रिल की घोषणा की है. इस पर पर अदनान ने पाकिस्ता की चुटकी ली. फिल्म शोले के जेल वाले एक सीन की तस्वीर शेयर की.

सूत्रों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत तकरीबन 100 आतंकवादी मारे गए हैं. बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सबसे बड़े दो ठिकाने हैं. भारतीय एजेंसियां अन्य आतंकी शिविरों में मौजूद लोगों की संख्या की पुष्टि कर रही हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि रात 1:05 पांच मिनट और 01: 30 मिनट के बीच ऑपरेशन हुआ. पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के लिए ये ऑपरेशन हुआ. पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट पहचाने गए थे, और इन्हें इंडियन आर्मी और एयरफोर्स ने तबाह कर दिया. इस दौरान आतंकियों के लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए. उन्होंने ये भी बताया कि भारत की तरफ से कोई भी अटैक पाकिस्तानी आर्मी के ठिकानों पर नहीं किया गया है. सभी अटैक आतंकियों के ठिकानों पर ही हुए हैं. 

बहरहाल, अदनान सामी की बात करें तो वो गायक हैं. म्यूज़िशियन हैं. भारत की अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में 100 से ज़्यादा गाने गा चुके हैं. 'ऑलवेज़ योर्स', 'तेरा चेहरा', 'कभी तो नज़र मिलाओ' समेत कई चार्टबस्टर एल्बम बना चुके हैं. उनका आखिरी हिंदी गाना 'भर दो झोली', सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में आया था. हालांकि अन्य साउथ इंडियन फिल्मों में वो लगातार गाते रहते हैं. कला के क्षेत्र में अदनान के योगदान के लिए उन्हें भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. अदनान यूके में पैदा हुए हुए थे. उनके पिता पाकिस्तान से थे. 2015 तक अदनान भी पाकिस्तान के नागरिक थे. मगर पासपोर्ट एक्सपायर होने के बाद उन्होंने भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए अप्लाई किया. 2016 में उनका इंडियन पासपोर्ट बन गया. तब से वो भारतीय नागरिक हैं.

वीडियो: अदनान सामी ने ट्वीट कर पाकिस्तान को क्या धमकी दे दी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement