'धुरंधर' की ओटीटी रिलीज़ से पहले मेकर्स ने फिल्म से 9 मिनट का सीक्वेंस उड़ा दिया!
इंटरनेट पर जनता का दावा है कि ओटीटी पर मेकर्स 'धुरंधर' के कई अनदेखे सीन्स रिलीज़ करेंगे.

Aditya Dhar की Dhurandhar अपना थिएट्रिकल रन लगभग पूरा कर चुकी है. 30 जनवरी से ये पर Netflix स्ट्रीम होने लगेगी. खबरें आ रही हैं कि मेकर्स इसमें वो सीन्स भी दिखाने वाले हैं, जिन्हें दर्शक सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे. मगर ओटीटी पर फिल्म का रनटाइम कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. नेटफ्लिक्स पर ‘धुरंधर’ का जो कट आने वाला है, उसकी लंबाई थिएटर में दिखाए गए वर्जन से कम है.
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' 29 जनवरी को रात 12 बजे नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के ओटीटी वर्जन में मेकर्स ने कुछ नए सीन्स जोड़े हैं. इस बात से फैन्स काफ़ी एक्साइटेड हैं. मगर इसका एक दूसरा पहलू भी है. आदित्य धर ने 'धुरंधर' को दो पार्ट में इसलिए बांटा था, ताकि उन्हें इसके सीन्स काटने न पड़ें. ऐसे में वो ओटीटी पर कुछ नया दिखाएं, इसकी संभावना कम ही है. क्योंकि जो फुटेज फिल्म के पहले पार्ट में शामिल नहीं किए गए, वो ‘धुरंधर 2’ में देखने को मिलेंगे.
हालांकि इसमें एक और पेच है. वो ये कि सेंसर बोर्ड ने इस मूवी में सात बदलाव करवाए थे. उनमें फिल्म की शुरुआत में दिखाए गए कुछ हिंसक सीन्स को डिलीट करवाया गया था. साथ ही सेकेंड हाफ़ में भी वॉयलेंट सीन्स को कम करने के निर्देश दिए गए थे. फिल्म में कई गालियों को भी आधा म्यूट करवा दिया गया था. उन गालियों को नेटफ्लिक्स पर छिपाया नहीं जाएगा. मगर नए सीन्स जोड़ने की बात पर संशय बना हुआ है.
सामान्य तौर पर नए सीन्स जोड़ने से फिल्म की लंबाई बढ़ जाती है. मगर 'धुरंधर' के केस में बिल्कुल उल्टा हुआ है. फिल्म का थिएट्रिकल रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट 01 सेकेंड का था. मगर नेटफ्लिक्स पर इसकी लंबाई 3 घंटे 25 मिनट बताई जा रही है. यानी नेटफ्लिक्स पर ये मूवी एक-दो नहीं, सीधे 9 मिनट छोटी हो जाएगी. ओटीटी पर फिल्म के किन सीन्स को हटाया गया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. मगर इतना जरूर साफ़ है कि इसमें अब नए सीन्स शायद जोड़ें न जाएं. हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज़ के बाद ही इस पर कुछ ठोस कहा जा सकता है.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने 'धुरंधर' के ओटीटी राइट्स के लिए 130 करोड़ रुपये चुकाए हैं. इसमें फिल्म के दोनों पार्ट्स शामिल हैं. ये आंकड़ा फिल्म की कमाई के लिहाज काफ़ी छोटा लग रहा है. दूसरी तरफ़ इंडियन एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि नेटफ्लिक्स ने ‘धुरंधर’ के मेकर्स के साथ 285 करोड़ रुपये की डील साइन की है. इसमें भी दोनों फिल्मों के शामिल होने का दावा किया गया है.
'धुरंधर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1301 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये बॉलीवुड की पहली ऐसी मूवी बन गई है, जिसने एक भाषा (हिंदी) में रिलीज़ होकर एक हज़ार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 19 मार्च को इसका दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगा. खबर है कि मेकर्स 31 मार्च को ‘धुरंधर 2’ का पहला टीज़र रिलीज़ कर देंगे.
वीडियो: सिनेमाघरों में 'बॉर्डर 2' के साथ नहीं रिलीज हुआ 'धुरंधर 2' का टीजर, आदित्य धर ने क्या कहा?

.webp?width=60)

