क्या इंडिया-पाक तनाव के बीच YRF ने बदलेगी स्पाय यूनिवर्स की कहानी?
खबरें थीं कि आदित्य चोपड़ा ने भारत-पाकिस्तान विवाद के चलते ये फैसला लिया है. मगर ये कोरी अफवाह निकली.

India-Pakistan Tension का सीधा असर अब बॉलीवुड पर भी दिखने लगा है. ऐसी खबरें आईं कि Aditya Chopra ने अपने YRF Spy Universe को रीबूट करने जा रहे हैं. इस फ्रैंचाइज़ में दोनों देशों की खूफिया एजेंसी के जासूसों को मिलकर काम करते दिखाया गया है. मगर ये खबरें फर्जी निकलीं.
बॉलीवुड हंगामा से सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया था,
"टाइगर और पठान फ्रैंचाइज में एक कॉमन बात ये है कि दोनों में RAW (भारत की खुफिया एजेंसी) और ISI (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी) के बीच एक मजबूत कनेक्शन दिखाया गया है. इन फिल्मों में हीरो ISI एजेंट्स के साथ मिलकर एक बड़े मक़सद के लिए काम करते हैं. ये बात पेपर पर अच्छी लगती है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए आदित्य चोपड़ा को स्क्रिप्ट्स पर दोबारा विचार करना पड़ रहा है!"
सूत्र ने आगे बताया,
"वर्तमान जियो पॉलिटिकल हालातों को देखते हुए, YRF स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को ज्यादा वास्तविकता और सावधानी से दिखाया जाएगा. मौजूदा राजनीतिक माहौल का असर इन फिल्मों की अगली कहानियों पर साफ दिखेगा. टाइगर (सलमान खान) और पठान (शाहरुख खान) जैसे किरदारों के विचार भी पड़ोसी देश को लेकर अब बदल जाएंगे. आदित्य चोपड़ा देश की भावना को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने अपने राइटर श्रीधर राघवन से विवादों से जुड़े कई हिस्सों को फिर से लिखने को कहा है!"
YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'वॉर 2' है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ये मूवी 2019 में आई 'वॉर' का सीक्वल है. ये एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होने जा रही है. ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे, जबकि जूनियर NTR इसके विलेन बताए जा रहे हैं. इस फिल्म से NTR बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी करेंगे. ये फिल्म अगस्त 2025 में रिलीज होने वाली है.
वीडियो: YRF की स्पाई यूनिवर्स जैसे गजब के सिनेमैटिक यूनिवर्स, जिसपर गर्दा उड़ाने वाली फिल्में आने वाली हैं