The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Addinath Kothare confirms playing Bharat in Ramayana talked about Nitesh Tiwari vision about the film

'रामायण' में भरत का रोल करने वाले एक्टर बोले- 'नमित और नितेश सर को देखकर हैरान हूं...'

आदिनाथ कोठारे ने बताया, नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा करीब 10 सालों से रणबीर कपूर और यश की 'रामायण' पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
ramayana Addinath Kothare
'रामायण' में यश, रावण के रोल में नज़र आएंगे.
pic
मेघना
24 जुलाई 2025 (Published: 08:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर Addinath Kothare. हिंदी से ज़्यादा मराठी फिल्मों में एक्टिव हैं. पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि आदिनाथ, Ranbir Kapoor वाली Ramayana में भरत का रोल प्ले कर सकते हैं. रिसेंटली उन्होंने इस बात को कंफर्म किया. साथ ही  Nitesh Tiwari और Namit Malhotra के 'रामायण' पर विज़न को लेकर बात की.

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए आदिनाथ ने बताया कि कैसे पिछले 10 सालों से डायरेक्टर नितेश और प्रोड्यूसर नमित इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. अपना रोल कंफर्म करते हुए आदिनाथ ने कहा,

''मेरे लिए ये आशीर्वाद जैसा है. भारत की मिट्टी पर बन रही ये अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म है. ग्लोबल लेवल पर भी ये बड़ी फिल्म है. मैं उस फिल्म का हिस्सा हूं, मैं दिल से मुकेश छाबड़ा का शुक्रगुज़ार हूं. क्योंकि वही वो आदमी हैं जिन्होंने मुझे इस फिल्म में कास्ट किया. इसके अलावा नितेश सर का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे भरत का रोल दिया. नमित मल्होत्रा सर ने भी मुझपर इतना भरोसा किया कि इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी.''

आदिनाथ ने नितेश और नमित के विज़न पर भी बात की. कहा,

''नितेश और नमित दोनों के विज़न को देखकर मैं हैरान हूं. दोनों अपने विज़न को लेकर एकदम क्लियर हैं. वो सबकुछ प्लान के हिसाब से कर रहे हैं. उन्होंने करीब 10 साल इस प्रोजेक्ट के प्री-प्रोडक्शन पर लगाया है. नितेश सर ने 2016-17 में ही 'रामायण' की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी थी. उधर, नमित सर ने भी लॉकडाउस से पहले ही इस फिल्म के VFX पर काम करना शुरू कर दिया था.''

आदिनाथ ने आगे जोड़ा,

''ये एक बहुत अच्छी तरह से प्लान करके बनाई हुई फिल्म है. हम नसीब वाले हैं जो इतने बड़े प्रोजेक्ट को इतने करीब से एक्सपीरिएंस करने का मौका मिल रहा है. मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला, इसलिए मैं खुद को बहुत लकी समझता हूं. कोई भी फिल्म स्कूल आपको ये एक्सपीरिएंस नहीं दिलवा सकता.''

आदिनाथ ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म सुनी थी तो हैरान रह गए थे. बोले,

''जब मैंने फिल्म का स्क्रीनप्ले सुना तो मैं हैरान रह गया था. अब ये प्रोडक्शन वैल्यू, इसका वीएफएक्स, डीटेलिंग वगैरह तो चेरी ऑन द केक जैसा है. ये कुछ चुनिंदा फाइनेस्ट स्क्रीप्ट्स में से एक है जो मैंने सुनी है.''

ख़ैर, 'रामायण' में रणबीर कपूर के साथ यश, साई पल्लवी, रवि दूबे, सनी देओल, लारा दत्ता, अरुण गोविल जैस एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा. वहीं दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में. 

वीडियो: नितेश तिवारी की रामायण में सनी देओल हनुमान बनने पर ट्रोल क्यों होने लगे?

Advertisement