पांच साल पुराने यौन उत्पीड़न मामले में एक्टर विजय राज बरी
विजय राज पर साल 2020 में उन्हीं की एक सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. तब से ये मामला कोर्ट में था.

जाने-माने एक्टर Vijay Raj को पांच साल पुराने यौन उत्पीड़न केस से बरी कर दिया गया है. विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग के दौरान उनकी एक को-एक्टर ने विजय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. साल 2020 से चल रहे इस केस में सुनवाई के बाद विजय राज को निर्दोष पाया गया है. साथ ही कोर्ट ने उन पर लगाए सभी आरोपों से उन्हें रिहा कर दिया है.
दरअसल, साल 2020 में विजय राज के साथ काम करने वाली उनकी सहकर्मी ने गोंदिया के रामनगर पुलिस स्टेशन में विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी. उनके मुताबिक घटना 25 अक्तूबर 2020 की रात और 29 अक्तूबर 2020 की सुबह के बीच हुई थी. उस वक्त 'शेरनी' की पूरी टीन मध्य प्रदेश के बालाघाट के एक होटल में ठहरी हुई थी. शिकायत के बाद विजय राज को 04 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में उन्हें ज़मानत मिल गई थी.
इस मामले की वजह से विजय राज को 'शेरनी' फिल्म छोड़नी पड़ी थी. इसके अलावा भी उनके हाथ से बहुत सारे प्रोजेक्ट्स निकल गए. अब कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि जांच अधिकारी ने आगे कोई जांच नहीं की. और शिकायतकर्ता की तरफ से जो साक्ष्य दिखाए गए हैं वो पर्याप्त नहीं हैं. इसलिए विजय राज को इन आरोपों से बरी कर दिया गया.
विजय राज इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं. साल 2005 में उन्हें दुबई से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें ज़मानत मिल गई थी. ख़ैर, विजय राज ने बॉलीवुड में कई यादगार रोल किए हैं. कॉमेडी के साथ उनके इंटेंस रोल को भी जनता ने काफी पसंद किया है.
विजयराज राज बॉलीवुड फिल्म 'रन' में अपने 'कौवा बिरयानी' वाले सीन के लिए बेहद लोकप्रिय हुए थे. उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में 'धमाल', 'वेलकम', 'दीवाने हुए पागल', 'रघु रोमियो', 'मुंबई एक्सप्रेस', 'बॉम्बे टू गोवा', 'मानसून वेडिंग' और 'ड्रीम गर्ल' जैसे नाम शामिल हैं.
सन ऑफ सरदार 2 से किया गया था बाहर
पिछले साल खबर आई थी कि विजय राज को अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से निकाल दिया गया है. प्रोड्यूसर मंगत पाठक का कहना था कि विजय का बिहेवियर बहुत खराब और अजीब था. वो बड़े कमरे, वैनिटी वैन की डिमांड कर रहे थे. साथ ही अपने स्पॉट बॉयज़ के लिए बहुत ज़्यादा फीस चाह रहे थे. फिर विजय राज ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्होंने सेट पर अजय देवगन को देखकर उनसे बात नहीं की. उन्हें ग्रीट नहीं किया, इसलिए उन्हें निकाल दिया गया. कुमार मंगत ने विजय की इन बातों को झूठा बताया था.
वीडियो: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज को क्यों निकाल दिया?