'जोश' और 'जानी दुश्मन' के एक्टर शरद कपूर पर गंभीर आरोप, FIR दर्ज
Sharad Kapoor जाने-माने एक्टर हैं. Shahrukh Khan की Josh फिल्म में वो चंद्रचूर सिंह के भाई बने थे.
Shahrukh Khan की Josh और Akshay Kumar की मल्टीस्टारर फिल्म Jaani Dushman के एक्टर Sharad Kapoor पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं. मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने इस मामले में इंडियन पीनल कोर्ट के कई सेक्शन्स के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत करने वाली महिला ने अपने बयान में बताया कि वो शरद कपूर के घर प्रोफेशनल डिस्कशन के लिए गई थीं. उनकी ये मीटिंग पहले से शेड्यूल थी. जब वो शरद से मिलने पहुंची तो उन्हें पता चला कि वो उनका ही घर था. पेशे से खुद को एक्टर और प्रोड्यूसर बताने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि शरद ने उन्हें अपने बेडरूम में बुलाया और उनके साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की.
दर्ज की हुई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि जब वो शरद के खार वाले घर की बिल्डिंग में घुसीं तो एक्टर अपने बेडरूम में ही थे. उन्हें भी शरद के पार उनके बेडरूम में ले जाया गया. जहां शरद बिना कपड़ों के बैठे हुए थे. जब उन्हें देखकर महिला प्रोड्यूसर असहज हो गईं और उन्होंने शरद से कहा कि वो कपड़े पहन लें ताकि आगे की बातें की जा सकें. महिला ने शिकायत की है कि इसके बाद शरद ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया. उनके साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की. हालांकि महिला ने उन्हें धक्का दिया और वहां से भाग गईं.
शरद के घर से निकलकर वो सीधे खास पुलिस स्टेशन पहुंचीं. जहां उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और मामले की रिपोर्ट दर्ज करवायी है. उनके स्टेटमेंट को ध्यान में रखते हुए शरद पर सेक्शन 74, 75 और 79 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. अब पुलिस इस मामले पर छानबीन और पूछताछ करेगी. अभी तक इस पूरे मामले पर शरद कपूर की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
ख़ैर, शरद कपूर जाने-माने एक्टर हैं. 'जोश' फिल्म में वो चंद्रचूर सिंह के भाई बने थे. इसके अलावा भी उन्होंने 'लक्ष्य', 'प्लान', 'एलओसी कार्गिल' और 'जानी दुश्मन' जैसी फिल्मों में काम किया है.
वीडियो: अरशद वारसी ने 'जानी दुश्मन' के डायरेक्टर से उन्हें मारने की रिक्वेस्ट क्यों की थी?