The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Abhinav Kashyap Reveals: Anurag Kashyap Slapped Me, My Mother Is Waiting at Home with a Slipper

"अनुराग कश्यप ने मुझे थप्पड़ मारा, मेरी मां घर पर उनका चप्पल लेकर इंतज़ार कर रही हैं"

अभिनव से पूछा गया कि अपने भाई अनुराग कश्यप से लेकर सलमान खान के साथ लड़ाई क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने ये जवाब दिया.

Advertisement
anurag kashyap, abhinav kashyap,
अनुराग-अभिनव स्कूल-कॉलेज साथ गए थे. बॉलीवुड में उनकी एंट्री भी लगभग एक समय पर ही हुई.
pic
शुभांजल
15 अक्तूबर 2025 (Published: 04:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dabangg फेम डायरेक्टर Abhinav Kashyap, Anurag Kashyap के छोटे भाई हैं. फिर भी दोनों के बीच लंबे समय से कोई बातचीत नहीं है. अभिनव के मुताबिक, अनुराग अक्सर उन्हें पीटा करते थे. साथ ही वो उनसे अपने सारे रिश्ते-नाते तोड़ चुके हैं. इस वजह से उनकी मां अनुराग से काफ़ी नाराज़ हैं और घर पर चप्पल लेकर उनका इंतज़ार कर रही हैं.

अनुराग और अभिनव अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में रहते हैं. अभिनव ने तो हालिया दिनों में सलमान खान के खिलाफ़ कई इंटरव्यूज़ दिए हैं. बॉलीवुड ठिकाना से हुई बातचीत में उनसे पूछा गया कि वो सलमान से लेकर अनुराग तक, सबसे लड़ क्यों रहे हैं. बदले में अभिनव ने कहा,

"ये मेरे और अनुराग के बीच की पर्सनल और इमोशनल बात है. बहुत लोग नहीं जानते, लेकिन हम दोनों साथ में ही बड़े हुए हैं. हमने ग्वालियर के एक ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की थी. फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी हम एक ही कॉलेज में गए. उसके बाद दोनों लगभग एक ही वक्त पर मुंबई आ गए और एक ही इंडस्ट्री में काम करने लगे. इसलिए हमारा रिश्ता बहुत करीब का है. हम एक-दूसरे को अपने माता-पिता से भी बेहतर जानते हैं."

अनुराग से हुई लड़ाई पर वो कहते हैं,

“हमारी आपस में अक्सर बहस हो जाती है. अनुराग मुझसे बड़े हैं और जब भी उन्हें लगता है कि मैंने कोई गलती की है, तो उन्होंने मुझे डांटा है. यहां तक कि कई बार मारा भी है. लेकिन मैं उन्हें उल्टा जवाब नहीं दे सकता क्योंकि वो मुझसे बड़े हैं. आखिरी बार जब हमारी बात हुई थी, मुझे लगा इस बार गलती उनकी है. इसलिए मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया.”

abhinav kashyap
अभिनव और अनुराग कश्यप.

अभिनव ने अनुराग के नाम पर एक मैसेज भी दिया. वो कहते हैं,

"मैंने आपका (अनुराग) इंतज़ाम कर दिया है. आप एक बार घर जाएं. आपकी माता जी ने सारी पुरानी चप्पलें, सारे पुराने बर्तन इकट्ठे कर रखे हैं आपके लिए. आपको खूब पेश किए जाएंगे. एक बार बस घर चले जाइए आप."

अभिनव ने कहा कि लोगों ने उनके भाई के बयानों को अक्सर गलत ढंग से पेश किया है. एक मीम में उन्हें ये कहते हुए दिखाया गया कि अभिनव मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं. मगर वो इस पर रिएक्ट नहीं कर सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि अनुराग उनके बड़े भाई होने के साथ उनके गुरु भी हैं. यदि वो फिर भी उनकी बातों पर रिएक्ट कर दें, तो सबसे ज्यादा दुख उनके माता-पिता को पहुंचेगा. इसलिए वो उनके खिलाफ़ कुछ नहीं कहते हैं. 

वीडियो: 'अब सलमान हमारे तलवे चाटेगा...', दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement

Advertisement

()