The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Abhinav Kashyap is not buying Salman Khan cheering for brother Anurag Kashyap Nishaanchi

अब सलमान हमारे तलवे चाटेगा, भीख भी मांगेगा: अभिनव कश्यप

अभिनव ने सलमान को गुंडा कहा. फिर भी सलमान ने अनुराग की फिल्म को सपोर्ट किया. सलमान के इस जेश्चर को अभिनव चापलूसी बता रहे हैं.

Advertisement
Salman Khan, Abhinav Kashyap
सलमान के 'निशानची' को सपोर्ट करने के जेश्चर को अभिनव कश्यप ने चापलूसी बताया.
pic
अंकिता जोशी
25 सितंबर 2025 (Published: 08:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dabangg फेम डायरेक्टर Abhinav Kashyap ने Salman Khan को ‘गुंडा’ बुलाया. सेट पर उनके बर्ताव के बारे में भी बहुत कुछ बोला. मगर इस सबके बीच सलमान ने अभिनव के भाई Anurag Kashyap की फिल्म Nishaanchi को सपोर्ट किया. 13 सितंबर को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इसमें अनुराग को टैग किया और ‘निशानची’ के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब अभिनव कश्यप का नया बयान आया है. उनका कहना है कि सलमान अब चापलूसी कर रहे हैं. आगे चलकर वो उनके तलवे भी चाटेंगे.

बॉलीवुड ठिकाना पॉडकास्ट पर अभिनव ने कहा,

“सलमान की तकदीर पर लिखा है, अब ये हमारे ही तलवे चाटेगा. मैंने एक इंटरव्यू दिया था. उसको गुंडा बुलाया था, तो अब ये दिखा रहा है कि ये बड़ा प्रशंसक है हमारा. वही अनुराग कश्यप जिसको तेरे नाम में परेशान किया था. अनुराग ने वो फिल्म छोड़ी थी. इन्होंने निकाला नहीं था. अब उसकी तारीफ़ें करते नज़र आ रहे हैं. तारीफ़ तो करेंगे. अब ये घुटनों पर आएंगे. भीख भी मांगेंगे.”

अभिनव ने सलमान पर उन्हें चुपके से घूस देने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा,

“मुझे वॉट्सएप पर एक एड आया. बुर्ज खलीफ़ा में 50वें माले पर एक फ्लैट है और उसके ऊपर क्लब हाउस. प्राइसिंग के लिए सम्पर्क करें. असल में ये ढूंढ रहे हैं ऐसे लोगों को कि अभिनव को चुप करा दें. अनुराग की फिल्म की तारीफ़ भी इसलिए की, क्योंकि वो मेरा भाई है. सोचा होगा कि वो समझा देगा. इसलिए उनकी चमचागिरी कर रहे हैं. चापलूसी कर रहे हैं.”

सलमान ने इस घटनाक्रम पर कोई सीधी प्रतिक्रिया तो नहीं दी. मगर बिग बॉस 19 के एक एपिसोड में उन्होंने इनडायरेक्ट्ली इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, 

"मैंने कहां बनाया है किसी का करियर. करियर बनाने वाला तो ऊपर वाला है. लांछन भी डाला है कि कितनों के करियर डुबाए हैं. खासकर डुबाने वाला तो मेरे हाथ में है ही नहीं. लेकिन आजकल सब चलता है ना, कि करियर खा जाएगा. कौन सा करियर खाया मैंने? अगर खाऊं ना, तो मैं अपना खुद का करियर खा जाऊंगा."

जहां तक अभिनव कश्यप के वर्कफ्रंट की बात है, तो फिल्म ‘युवा’ (2004) में वो मणि रत्नम के असिस्टेंट थे. 2010 में आई ‘दबंग’ उनकी ब्रेकथ्रू फिल्म रही. 10 सितंबर, 2025 को जब 'दबंग' को रिलीज हुए 15 साल पूरे हो गए. इससे पहले दिए इंटरव्यूज़ में अभिनव ने सलमान के खिलाफ बेधड़क बयानबाज़ी की. अभिनव को सबसे बड़ी शिकायत यही है कि उन्हें 'दबंग' का उतना श्रेय नहीं मिला, जितना वो डिज़र्व करते थे. ‘दबंग’ के बाद 2013 में अभिनव ने रणबीर कपूर और पल्लवी शारदा को लेकर 'बेशर्म' बनाई. मगर ये फिल्म फ्लॉप रही. वहीं सलमान फिलहाल ‘बैटल ऑफ गलवान’ का लद्दाख शेड्यूल पूरा करके मुंबई लौटे हैं. ये फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय फौज और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष से प्रेरित है. 

वीडियो: 'सलमान का नाम हट जाए, तो गूगल पर...', अभिनव कश्यप पर 'बैटल ऑफ गलवान' के राइटर ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()