The Lallantop
Advertisement

आमिर खान ने फिल्म में नरेंद्र मोदी का वक्तव्य जोड़ा, तब जाकर सेंसर बोर्ड ने पास की फिल्म

'सितारे ज़मीन पर' से पॉलिटिकल रेफरेंस हटवाए गए. सेंसर बोर्ड ने एक सीन से तो कमल का फूल भी उड़वा दिया.

Advertisement
Aamir Khan, Narendra Modi, Sitaare Zameen Par,
आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर में सेंसर बोर्ड ने 4 बदलाव करवाए.
pic
अंकिता जोशी
18 जून 2025 (Published: 06:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par में CBFC ने कौन से 4 बदलाव सुझाए थे? Ajay Devgn की Shaitaan 2 पर क्या अपडेट है? क्या Ed Sheeran ने रिकॉर्ड किया है Shahrukh Khan की King के लिए गाना ? Cinema से जुड़ी ऐसी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# नरेंद्र मोदी का वक्तव्य जोड़ने पर पास हुई 'सितारे ज़मीन पर'

सेंसर बोर्ड ने 16 जून को आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में चार बदलाव करने को कहा था. पहला माइकल जैकसन की जगह 'लव बर्ड्स' शब्द का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. दूसरा, फिल्म के एक सीन में बिज़नेस वुमन कहा गया था, जिसे बिज़नेस पर्सन करवाया. तीसरा, एक सीन से कमल के फूल का शॉट था, जिसे फिल्म से हटवाया गया. चौथा बदलाव ये था कि फिल्म के ओरिजनल डिस्क्लेमर की जगह नरेंद्र मोदी का कोट जुड़वाया गया. इन बदलावों के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास किया. 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को रिलीज़ होनी है. 

# 'शैतान' का सीक्वल बनेगा, 2026 में शुरू होगी शूटिंग

पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म 'शैतान' का सीक्वल बनने जा रहा है. पीपिंग मून की ख़बर के मुताबिक अजय देवगन 2026 की पहली तिमाही में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. 'शैतान' के बाद 'शैतान 2' को भी विकास बहल ही डायरेक्ट करेंगे. अजय देवगन अपनी इस फिल्म को भी एक फ्रैंचाइज़ में तब्दील करने जा रहे हैं. 

# धनुष की 'कुबेर' पर चली सेंसर की कैंची, 19 कट लगवाए

धनुष की फिल्म 'कुबेर' में सेंसर बोर्ड ने 19 कट सुझाए हैं. इन कट्स के बाद फिल्म की लंबाई जो पहले 195 मिनट थी, वो घटकर 181 मिनट हो जाएगी. शेखर कम्मुला के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 20 जून को रिलीज़ होगी.

# एड शीरन बनाएंगे शाहरुख की 'किंग' के लिए गाना ?

ब्रिटिश पॉप स्टार एड शीरन का गाना 'सफायर' चर्चा में है. इसमें शाहरुख खान की झलक भी दिखती है. इंस्टाग्राम पर इसी गाने का BTS वीडियो शेयर करते हुए शीरन ने लिखा कि ये 'सफायर' का पंजाबी वर्जन है. और ये उन्होंने शाहरुख की अगली फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया है. फैन्स अंदाज़ा लगा रहे हैं कि 'किंग' में शीरन का गाना होगा. इस BTS वीडियो में शीरन अरिजीत के साथ पंजाबी लिरिक्स रिहर्स करते नज़र आ रहे हैं.

# काजोल ने कहा - सलमान के स्टारडम के सामने कोई नहीं

सलमान, शाहरुख और आमिर के बारे में काजोल का हालिया बयान सुर्खियां बटोर रहा है. गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने तीनों की खूबी बताई. कहा कि शाहरुख खान और आमिर बहुत प्रोफेशनल हैं. अपने क्राफ्ट को लेकर सीरियस हैं. मगर सलमान तो सलमान खान हैं. वो और उनका स्टारडम सालों से एक जैसा बना हुआ है. ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है. 

# ED ने की सोनू सूद, उर्वशी रौतेला से पूछताछ

बेटिंग ऐप्स के प्रमोशन के मामले में ED ने सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से पूछताछ की है. NDTV की खबर के मुताबिक एक्टर्स से इस पूछताछ में गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स से एंडॉर्समेंट डील्स की जानकारी ली गई है. कुछ बड़े क्रिकेटर्स और एक्टर्स के नाम भी ED की पूछताछ की फेहरिस्त में शामिल हैं. 

वीडियो: आमिर ने अपनी फिल्म को OTT पर न बेचने का फैसला क्यों लिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement