The Lallantop
Advertisement

25 साल बाद बनेगी 'सरफरोश 2'? आमिर खान ने लगाई मुहर!

Sarfarosh के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में फिल्म की कास्ट के लिए स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहीं पर 'सरफरोश 2' की बात निकली और Aamir Khan ने बड़ा अपडेट दे दिया.

Advertisement
Aamir khan, Sarfarosh 2
'सरफरोश' के लिए आमिर खान प्रोड्यूसर की पहली पसंद नहीं थे. पहले शाहरुख खान को फिल्म में कास्ट करना चाह रहे थे.
pic
शशांक
11 मई 2024 (Published: 02:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की फिल्म Sarfarosh की रिलीज़ को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके को सेलीब्रेट करने के लिए मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. जहां फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी. यहां आमिर खान ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान ‘सरफरोश’ के सीक्वल की बात निकल गई. इस पर आमिर ने कहा कि इस ‘Sarfarosh 2’ ज़रूर बननी चाहिए. वो ये बात कब से फिल्म के डायरेक्टर जॉन मैथ्यू को बोल रहे हैं. 

‘सरफरोश’ की स्क्रीनिंग पर मीडिया ने आमिर से ‘सरफरोश 2’ के बारे में पूछा. इसका जवाब देते हुए आमिर ने कहा, 

"आपने हमारे दिल की बात छीन ली है. मैं तो कई सालों से जॉन के पीछे पड़ा हूं कि ‘सरफरोश 2' बनाओ. बल्कि हमने फिल्म के आखिरी सीन में थोड़ी फीलिंग भी दी थी कि ‘सरफरोश 2' आने वाली है. मैं आप सभी से ये वादा करता हूं कि हम इस फिल्म के सीक्वल को थोड़ा सीरियसली लेंगे. साथ ही फिल्म की लिए सही स्क्रिप्ट निकालें. मैं भी जॉन के साथ दोबारा काम करने के लिए एक्साइटेड हूं."

कुछ दिनों पहले ‘सरफरोश’ के डायरेक्टर जॉन मैथ्यू मैथन ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत की थी. यहां उन्होंने इस फिल्म की कास्टिंग के पीछे की कहानी बताई. जॉन ने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान को कास्ट करना नहीं चाहते थे. वो शाहरुख खान को लेकर ‘सरफरोश’ बनाना चाहते थे. किस्सा ये है कि फिल्म प्रोड्यूसर और एडलैब्स के मालिक मनमोहन शेट्टी, शाहरुख की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ और ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ को प्रोड्यूस कर चुके थे. अब वो ‘सरफरोश’ नाम की फिल्म पर पैसा लगाने जा रहे थे. उन्होंने जॉन से कहा,

“आप इस फिल्म में भी शाहरुख खान को ही ले लीजिए. ऐसे में मैं उनके साथ तीन फिल्मों की डील कर लूंगा. इससे मेरे पैसे भी बच जाएंगे.”

इस पर जॉन ने कहा कि उन्होंने प्रोड्यूसर को साफ मना कर दिया. और कहा कि शाहरुख खान इस रोल के लिए ठीक नहीं हैं. इस फिल्म के लिए उनके दिमाग में कोई और एक्टर है. जॉन ने इस बातचीत में आगे जोड़ा,

“मैं आमिर को फिल्म में कास्ट करना चाहता था. मैंने उनकी फिल्म ‘दिल’ देखी थी. इस फिल्म को देखने के बाद मुझे उनके चेहरे में एक ईमानदारी नज़र आई. और लगा कि ‘सरफरोश’ में अजय के किरदार के लिए वह एकदम परफेक्ट हैं.”

‘सरफरोश’ में आमिर खान के साथ सोनाली बेंद्रे, नसीरुद्दीन शाह, मुकेश ऋषि और मकरंद देशपांडे जैसे एक्टर्स भी अहम रोल्स में नजर आए थे. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म में एक छोटे से किरदार में दिखाई दिए थे. ख़ैर, ‘सरफरोश’ को उस साल राष्ट्रीय पुरस्कारों में बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा इसे कन्नड़ा और तेलुगु भाषाओं में रीमेक भी किया गया है.

वीडियो: मैटिनी शो: नसीरुद्दीन शाह क्यों आमिर के साथ काम करना पसंद नहीं करते?

Advertisement