The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan vs Ranbir Kapoor - Alia Bhatt Teases Fans About The Greatest Rivalry Of The Year

किस प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं आमिर खान और रणबीर कपूर?

Alia Bhatt ने किया बड़ा खुलासा. दुनिया देखेगी Aamir Khan और Ranbir Kapoor की तकरार.

Advertisement
Aamir Khan, Ranbir Kapoor
इससे पहले 'पीके' में साथ नज़र आए थे आमिर और रणबीर कपूर.
pic
अंकिता जोशी
11 मार्च 2025 (Published: 06:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

PK के बाद Aamir Khan और Ranbir Kapoor एक बार फिर साथ नज़र आने वाले हैं. अब ये फिल्म है, कोई ऐड या कुछ और, ये तो कल ही पता चल पाएगा. 11 मार्च को Alia Bhatt ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इसमें आलिया ने एक पोस्टर थामा हुआ है. इस पर आमिर और रणबीर की तस्वीर है. जिस पर लिखा है 'द अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर'. AK X RK- 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी ऑफ द ईयर'. आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा-

"मेरे दोनों फेवरेट स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे. कुछ धमाकेदार होने वाला है. पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए. बाकी जानकारी कल. मुझे पता है कि ये जितना मुझे पसंद आया, उतना ही आपको भी पसंद आएगा."

आलिया की इस पोस्ट ने इंस्टाग्राम यूज़र्स को भी उत्साहित किया. आलिया के ये पोस्ट डालते ही कमेंट सेक्शन फैंस के कमेंट्स से भर गया. इससे पहले रणबीर कपूर ने आमिर की फिल्म पीके में कैमियो किया था. फिल्म के आखिरी सीन में वो एलियन के गेटअप में नज़र आए थे. अब ये दोनों सुपरस्टार्स फिर से साथ आ रहे हैं. इंट्रेस्टिंग बात ये कि भले आलिया ने ये नहीं बताया कि आमिर और रणबीर क्यों साथ आए. मगर उन्होंने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा #ad. यानी ये विज्ञापन होने वाला है. इस ऐड फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. आमिर, नितेश के साथ ‘दंगल’ में काम कर चुके हैं. वहीं रणबीर ने नितेश की फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ और ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ में कैमियो किया था. 

ग़ौरतलब है कि आलिया और रणबीर भी जल्द ही एक फिल्म में साथ नज़र आएंगे. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म है 'लव एंड वॉर'. विकी कौशल भी इसमें अहम किरदार में नज़र आएंगे. इस बारे में आलिया ने कुछ समय पहले न्यूज़ 18 शोशा से बात की थी. उन्होंने बताया,

"रणबीर और संजय के साथ दोबारा काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. यह सालों बाद हो रहा है. जिज्ञासा ये है कि इस बार ये दोनों क्या लाने वाले हैं. विकी और रणबीर ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में जादू किया था. मैं और विकी 'राज़ी' में काम कर चुके हैं. अब तीनों का कॉम्बिनेशन स्क्रीन पर दिखेगा. इसलिए उत्साह और उम्मीदें दोगुना हैं."

आमिर खान जल्द ही ‘सितारे ज़मीन पर’ में नज़र आने वाले हैं. जो कि उनकी कमबैक फिल्म होने वाली है. वहीं रणबीर फिलहाल ‘लव एंड वॉर’ के लिए शूट कर रहे हैं. मगर आने वाले समय में वो ‘रामायण’ और ‘एनिमल पार्क’ जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. 

वीडियो: रणबीर कपूर के पास धूम 4, लव एंड वॉर और ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement