The Lallantop
Advertisement

कारगिल युद्ध के बाद 8 दिनों तक सेना के साथ रहा, बंकर में रुका - आमिर खान

आमिर खान ने बताया कि कारगिल युद्ध के बाद वो सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए उनसे मिलने गए थे.

Advertisement
aamir khan,
आमिर ने एक रात बॉर्डर पर बने बंकर में भी बिताई थी.
pic
शुभांजल
16 जून 2025 (Updated: 16 जून 2025, 04:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Operation Sindoor के बाद Aamir Khan और उनके प्रोडक्शन हाउस की आलोचना हुई थी. आरोप लगे कि उन्होंने इस विवाद पर बड़ी देर से अपना स्टेटमेंट जारी किया. अब इस मुद्दे पर आमिर ने खुद रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें इंडियन आर्म्ड फोर्स पर बहुत गर्व है. यही नहीं, वो Kargil War के बाद भारतीय सैनिकों से मिलने भी गए थे. वहां उन्होंने न केवल 8 दिनों तक आर्मी के साथ समय बिताया, बल्कि बंकरों में भी रहे.

दरअसल इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में आमिर से पूछा गया था कि क्या वो सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए बॉर्डर पर जाना पसंद करेंगे? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 

"मैं गया था. शायद आप सब नहीं जानते मगर जब कारगिल युद्ध हुआ और हम जीते, तब मैं एकमात्र ऐसा इंसान था जो आठ दिनों तक कारगिल में रहा. मैं लेह पहुंचा और वहां से श्रीनगर जाने वाली सड़क पर आठ दिन तक यात्रा की. इन आठ दिनों में मैंने हर रेजिमेंट से मुलाकात की. मैं सिर्फ सैनिकों से मिलने गया था ताकि उन्हें हौसला मिले. मैंने उनसे कहा-'आपने हमारे लिए ये युद्ध लड़ा, हमें सुरक्षित रखा. मैं आपको सैल्यूट करता हूं और आपका शुक्रगुजार हूं."

आमिर ने आगे कहा,

"लेकिन उन आठ दिनों में जब मैं उनके साथ रहा, मुझे महसूस हुआ कि हमारे सैनिकों को असल में किसी हौसले की जरूरत ही नहीं. वे इतनी कठिन जगहों पर रहकर हमारी रक्षा करते हैं, मगर फिर भी उनका जोश कमाल का होता है. उनके चेहरे पर स्माइल होती है. उनमें कॉन्फिडेंस और खुशी होती है. मुझे लगा था कि मैं उनका हौसला बढ़ाने जा रहा हूं. लेकिन उल्टा उन्होंने मेरा हौसला बढ़ा दिया. उन आठ दिनों में मैंने उनके साथ खाना खाया, उनकी जिंदगी के बारे में बातें कीं. एक रात तो मैं बॉर्डर पर बने एक बंकर में भी रुका. वहां 6 से 8 सैनिक थे और मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ किसी और ने किया होगा."

बाकी जहां तक फिल्मों की बात है, आमिर इस वक्त 'सितारे जमीन पर' को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. ये स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' की रीमेक है. फिल्म की कहानी 10 स्पेशल बच्चों पर केंद्रित है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. उन्हें आमिर का किरदार पैरालम्पिक गेम के लिए ट्रेन करता है. ‘सितारे ज़मीन पर’ को ‘शुभ मंगल सावधान’ वाले आर.एस.प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. इसमें आमिर के अलावा जेनिलिया डिसूज़ा भी नजर आएंगी. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

वीडियो: आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज करने के फैसले को बदल दिया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement