The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir khan talks about Sarfarosh censor certification process how they released film without a single cut

"जब लाल कृष्ण आडवाणी पाकिस्तान का नाम संसद में ले सकते हैं, तो हम फिल्म में क्यों नहीं?"

Aamir Khan ने सेंसर बोर्ड से बचाने के लिए दिया था बड़ा बयान. इसीलिए बिना एक भी कट लगाए रिलीज़ हुई थी उनकी Sarfarosh.

Advertisement
Aamir khan, Lal Krishna Advani
सरफरोश की पूरी कहानी सिर्फ आमिर खान और नसीरुद्दीन
pic
शशांक
11 मई 2024 (Published: 09:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की फिल्म Sarfarosh की रिलीज़ को 25 साल पूरे हो गए है. इस मौके को सेलीब्रेट करने के लिए 10 मई को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. जहां फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी. यहां पर आमिर और जॉन ने मीडिया से बात की. इसमें John Matthew Matthan ने बताया कि फिल्म की पूरी कहानी सिर्फ आमिर और नसीरुद्दीन शाह को ही पता थी. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म में पाकिस्तान और ISI का नाम इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर सेंसर बोर्ड (CBFC) ने आपत्ति जताई थी. लेकिन उन्होंने इसे बड़ी ही चतुराई से मैनेज किया. 

जॉन ने मीडिया इंटरैक्शन में इस बारे में बात करते हुए कहा, 

"हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ समस्या थी. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच की असली समस्या पर उस वक्त तक किसी ने फ़िल्म नहीं बनाई थी. इसलिए मैं जीवित रहने के लिए इसे सीक्रेट रखना चाहता था. इसमें हम कामयाब भी रहे. फिल्म के प्लॉट के बारे में भी बस आमिर और नसीर को पता था."

मगर ‘सरफरोश’ को सेंसर बोर्ड से पास करवाना उनके लिए मुश्किल का सबब बन गया था. इस बाबत जॉन की बात में आमिर खान जोड़ते हैं,

" 'सरफरोश' के समय तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) में नियम था कि आप देश का नाम नहीं बता सकते. उस समय फिल्मों में पड़ोसी मुल्क कहा जाता था. देश का नाम नहीं लिया जाता था."

इस पर आमिर को सुधारते हुए जॉन ने कहा, 

"पाकिस्तान को असल में मित्र देश कहा जाता था. जो मित्र था नहीं. इसीलिए मैंने अपनी फिल्म में देश का नाम रखा."

आमिर ने इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा,

“फिल्म में पाकिस्तान का नाम रखना रिस्की था. हमें ये भी नहीं पता था कि सेंसर बोर्ड इसे पास करेगा या नहीं. लेकिन फ्रंट फुट पर जाके पाकिस्तान और ISI का नाम लिया. जो आज तक पहले कभी भी नहीं हुआ था. जैसी हमें उम्मीद थी, सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई. इस पर हमने कहा कि अगर लाल कृष्ण आडवाणी जी, संसद में पाकिस्तान का नाम ले सकते हैं. हम इसे अपनी फिल्मों में क्यों नहीं कह सकते? वैसे भी मामला सार्वजनिक है. अच्छी बात यह रही कि फिल्म में नाम को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किए गए.”

‘सरफरोश’ में आमिर खान के साथ सोनाली बेंद्रे, नसीरुद्दीन शाह, मुकेश ऋषि और मकरंद देशपांडे जैसे एक्टर्स भी अहम रोल्स में नजर आए थे. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म में एक छोटे से किरदार में दिखाई दिए थे. ख़ैर, ‘'सरफरोश'’ को उस साल राष्ट्रीय पुरस्कारों में बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा इसे कन्नड़ा और तेलुगु भाषाओं में रीमेक भी किया गया है. इस इवेंट में आमिर ने फिल्म सीक्वल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वो डायरेक्टर जॉन मैथ्यू से कई बार ‘सरफरोश 2’ बनाने की बात कह चुके हैं. हालांकि अब वो लोग इस प्रोजेक्ट को सीरियसली लेंगे. यानी उन्होंने एक तरह से ये कंफर्म कर दिया है कि ‘सरफरोश’ का दूसरा पार्ट भी बनेगा. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: Shahrukh Khan को लेकर बनने वाली थी Aamir Khan की Sarfarosh

Advertisement