The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan talks about rivalry with Shah Rukh Khan Salman Khan, says there was no competition

शाहरुख-सलमान कभी मेरे कॉम्पीटिशन नहीं थे: आमिर खान

आमिर खान ने शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की तारीफ भी की. कहा कि उन्हें शाहरुख का काम पसंद है.

Advertisement
aamir khan, salman khan, shah rukh khan
आमिर खान का कहना है कि वो सलमान और शाहरुख को अपनी कॉम्पीटिशन नहीं मानते.
pic
अंकिता जोशी
2 जून 2025 (Published: 12:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नब्बे के दशक में Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan ने अपने-अपने करियर का पीक देखा. तीनों में तुलना भी होती रही. बल्कि इनके बीच राइवलरी की ख़बरें भी आती रही हैं. हालांकि आमिर खान इस बात को सिरे से खारिज करते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शाहरुख खान उनके कॉम्पीटिशन हैं ही नहीं. आमिर ने कभी शाहरुख या सलमान को अपना कॉम्पीटिटर नहीं माना. 

दरअसल राज शमानी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में आमिर ने तीनों खान के बीच राइवलरी के बारे में बात की. बताया कि तीनों के बीच कॉम्पीटिशन ज़रूर रहा, मगर वो हेल्दी था. उसमें राइवलरी जैसा कुछ नहीं था. आमिर ने कहा -

“एक दौर था जब हमारे बीच कॉम्पीटिशन थी. शायद नाइंटीज़ में. हर कोई ये चाहता है कि सबसे ज्यादा वो सक्सेसफुल हो. सबसे ज्यादा लोग उसके काम को पसंद करें. और ये अच्छी बात होती है. मगर मैं नेगेटिविटी पर कभी गया ही नहीं. मेरी साइड से कॉम्पीटिशन हमेशा हेल्दी ही रहा है. जैसे मैं देखता हूं कि इसने इतनी अच्छी फिल्म की है. मुझे भी अच्छा करना है. इंस्पायर होता हूं मैं लोगों के काम से. लेकिन उनकी सक्सेस से मुझे दुख नहीं होता. उनकी सक्सेस से मुझे खुशी होती है.”

शाहरुख और सलमान  के बारे में बात करते हुए आमिर ने आगे कहा,

“अब हम लोगों को साथ में 35 साल हो गए हैं. और सही मायनों में कहूं तो मैं किसी से कम्पीट कभी कर भी नहीं रहा था. मैं हमेशा अपने आप से ही कम्पीट कर रहा था. मुझे ये नहीं लगा कि मैं दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी एक रोमैंटिक और बड़ी फिल्म करूं. मुझे वो फिल्म बड़ी अच्छी लगती है. शाहरुख ने बहुत कमाल का काम किया है. तो मैं उससे कम्पीट थोड़े ही कर रहा हूं.”

तो फिर आप तीनों में किस तरह कॉम्पीटिशन था? इसके जवाब में आमिर ने कहा, 

"बस यही कि हम एक दूसरे से थोड़ा आगे रहने की कोशिश करते थे. और इसके लिए मैं ख़ास कुछ नहीं करता था. बस अच्छा काम करने की कोशिश करता था. मैं हमेशा अपने आप से कम्पीट करता रहा हूं. जो पिछला काम किया है, उससे 10 कदम आगे जाना है."

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में आमिर ने शाहरुख और सलमान के साथ एक फिल्म करने की इच्छा जताई थी. ये भी कहा था कि उस तरह की कोई स्क्रिप्ट अब तक सामने नहीं आई है जिसमें तीनों खान साथ काम करें. बाकी आमिर की बात करें तो वो इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ के चलते सुर्खियों में हैं. उनकी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ भी रिलीज़ के लिए तैयार है. ये 20 जून को सिनेमाघरों में उतरेगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: आमिर खान, 'सितारे ज़मीन पर' के साथ वो करने वाले हैं, जो इतिहास में कभी नहीं हुआ

Advertisement