The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan talks about his dream project Mahabharat, said "Entire World will relate with it"

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर बोले आमिर खान, "महाभारत हम इस तरह बनाएंगे कि दुनिया देखेगी"

मेलबर्न में हुए फिल्म फेस्ट में आमिर बोले- "महाभारत का आधार इतिहास रहेगा, मगर हम उसे वर्तमान से जोड़ेंगे."

Advertisement
Mahabharat, Aamir Khan dream film Mahabharat
आमिर खान ने मेलबर्न के इवेंट में अपनी फिल्म 'महाभारत' के बारे में बात की.
pic
अंकिता जोशी
2 सितंबर 2025 (Published: 06:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan ने अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट Mahabharat पर क्या अपडेट दिया है? Sunny Deol की एक्शन फिल्म Soorya और Damini में क्या समानता है? Ranbir Kapoor स्टारर Love and War कानूनी पचड़े में क्यों फंस गई है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# "महाभारत इस तरह बनाएंगे कि पूरी दुनिया देखेगी"

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' के बारे में बात की. 14 से 24 अगस्त तक चले इस फेस्टिवल में उन्होंने कहा,

"महाभारत मैंने 30 साल पहले पढ़ी थी. तब से ही इसे लेकर बहुत उत्साहित रहा हूं. मैं ये मानता हं कि इसके कॉन्टेंट से दुनिया के ज्यादातर लोग कनेक्ट करेंगे. भारतीय तो इससे गहरा जुड़ाव रखते ही हैं. इसमें कई थीम्स हैं जो सदियों पहले लिखी गई थीं, मगर आज भी प्रासंगिक हैं. यही बात इसे बेहद ख़ास बनाती है. मेरी फिल्म की थीम... वैसे मुझे इतना कुछ कहना नहीं चाहिए. ये सब आप फिल्म में देखिएगा. मगर मुझे लगता है कि हमारी फिल्म से दुनियाभर के लोग जुड़ाव महसूस करेंगे. फिल्म का आधार इतिहास रहेगा. मगर हम उसे आज से जोड़कर बनाएंगे."

अप्रैल 2025 में दी हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि वो पूरी 'महाभारत' को एक नहीं, कई फिल्मों की सीरीज़ में दिखाएंगे. उन्होंने 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' का उदाहरण दिया था.

# ड्वेन जॉनसन की फिल्म को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

ड्वेन जॉनसन स्टारर फिल्म 'दी स्मैशिंग मशीन' का सोमवार की रात वेनिस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक दर्शकों ने फिल्म को 15 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन दिया. ड्वेन जॉनसन के साथ डायरेक्टर बेनी सैफडी, एमिली ब्लंट और UFC फाइटर मार्क केर भी यहां मौजूद थे. फिल्म में ड्वेन जॉनसन ने मार्क केर का ही किरदार निभाया है. फिल्म 3 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

# 31 अक्टूबर को आएगी परेश रावल की 'दी ताज स्टोरी'

परेश रावल स्टारर फिल्म 'दी ताज स्टोरी' को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. हालांकि इस प्रकिया में कई महीने बीत गए. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने मेकर्स से कई तथ्य, प्रमाण और दस्तावेज़ मांगे. ताजमहल क्या वाकई शाहजहां ने बनवाया था? फिल्म इस सवाल की शिनाख्त भी करती नज़र आएगी. तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# एक बार फिर 'दामिनी' वाले अंदाज़ में दिखेंगे सनी देओल

सनी देओल की फिल्म 'सूर्या' का 90 फीसदी शूट 2022 में पूरा हो गया था. तीन साल बाद अब जाकर इसका क्लाइमैक्स शूट हो रहा है. मिड-डे से बातचीत में प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने बताया कि फिलहाल सनी 350 लोगों के साथ एक एक्शन सीन फिल्मा रहे हैं. इसमें सनी इंटेंस हैंड टु हैंड कॉम्बैट करते नज़र आएंगे. बकौल दीपक मुकुट, सनी इसमें कोर्ट केस लड़ते दिखेंगे. वो एक बार फिर 'दामिनी' वाले अंदाज़ में नज़र आएंगे. वैसी ही कोर्टरूम डायलॉगबाज़ी भी रहेगी. ये मलयालम फिल्म 'जोसफ़' की रीमेक है. इसे एम पद्मकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.

# भंसाली की 'लव एंड वॉर' फंसी कानूनी पचड़े में

संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' कानूनी पचडे़ में फंस गई है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2024 में भंसाली प्रोडक्शंस के उत्कर्ष बाली ने प्रतीक राज माथुर नाम के शख्स को 'लव एंड वॉर' में बतौर लाइन प्रोड्यूसर जुड़ने का ऑफर दिया. कहा कि क्रू जल्द ही राजस्थान में शूट करेगा. प्रतीक ने अपने खर्च पर सारे अरेंजमेंट किए. फिर उन्हें एक ईमेल आया कि राजस्थान शूट कैंसल हो गया है. जबकि क्रू ने राजस्थान में ही किसी और लाइन प्रोडयूसर के साथ शूट कर लिया. तब प्रतीक ने भंसाली के प्रोडक्शन मैनेजर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई. फिलहाल इस मामले में मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

# 'देवदास' से एक्टिंग डेब्यू करेंगे लोकेश कनगराज?

ख़बर है कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज जल्द ही स्क्रीन पर एक्ट करते नज़र आएंगे. ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अरुण मातेवश्वरन की लिखी स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आई है. फिलहाल फिल्म का नाम 'देवदास' है. लोकेश से पहले ये रोल धनुष को ऑफ़र हुआ था. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि लोकेश ने 'देवदास' में एक्टिंग का फैसला कर लिया है. हालांकि उनकी तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

वीडियो: आमिर ने 'महाभारत' की कास्ट और शूट पर क्या जानकारी दी?

Advertisement