The Lallantop
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर, तुर्की प्रेसिडेंट से मुलाकात और फिल्म के बॉयकॉट पर क्या बोले आमिर खान?

आमिर खान ने कहा, पहलगाम में जो हमला हुआ वो हमारे लोगों पर नहीं बल्कि हमारे देश की एकता पर हमला है.

Advertisement
aamir khan. sitaare zameen par
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है.
pic
मेघना
15 जून 2025 (Published: 04:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों Aamir Khan खूब ट्रोल हुए. Operation Sindoor और Pahalgam Attack के बाद उनकी फिल्म Sitaare Zameen Par का ट्रेलर आया. जिसके बाद उस फिल्म के बॉयकॉट की मांग की जाने लगी. उन्हें देशद्रोही और 'गो टू पाकिस्तान' जैसी बाते कहने लगें. अब रिसेंटली आमिर ने इन सारे मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनके बयान को लोगों ने गलत समझा.

आमिर इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के दौरान उन्होंने इंडिया टीवी से बात की. आप की अदालत शो पर पहुंचे आमिर खान से जब पहलगाम अटैक पर बात की गई तो बोले,

''आम नागरिकों पर गोली चला रहे हैं, परिवार के लोगों पर गोली चला रहे हैं. वहां पर मैं भी हो सकता था, कोई भी हो सकता था. उनका मज़हब पूछकर गोली चला रहे थे. इसका क्या मतलब है. इसपर मैंने बोला भी है. अब मैं सोशल मीडिया पर हूं नहीं. इसलिए लोगों तक तुरंत मेरी बात नहीं पहुंची. मैंने इस पर बोला भी था कि ये जो हमला है वो हमारे देश के लोगों पर नहीं है. हमारे देश की एकता पर हमला है. बहुत घिनौना काम किया है उन लोगों ने, जिसका मुंह तोड़ जवाब उन्हें मिल चुका है.''

जब आमिर से पूछा गया कि जब ये सब चल रहा था तो उसके बाद उनकी फिल्म का ट्रेलर आ गया. इस पर आमिर बोले,

''हमारी फिल्म का ट्रेलर बहुत पहले आना था. मगर इन सारी देश में चल रही घटनाओं की वजह से मैंने उसे टाल दिया था. मैंने उस वक्त सारी चीज़ें कैंसिल कर दी थीं. जैसे हर हिन्दुस्तानी को गुस्सा आया, मुझे भी आया. मैं तो कई दिनों तक घर से ही नहीं निकला.''

आमिर ने तुर्की प्रेसिडेंट के साथ अपनी वायरल हो रही तस्वीर पर भी बात की. साथ ही तुर्की का पाकिस्तान को सपोर्ट करना गलत बताया. कहा,

''तुर्की ने बहुत गलत किया. हर भारतीय को उन्होंने हर्ट किया. कुछ सालों पहले तुर्की में एक बड़ा भूकंप आया था. उस वक्त हमारी भारतीय सरकार ने उनकी मदद की थी. जिस वक्त मैं प्रेसिडेंट से मिला  उस वक्त सरकार को भी मेरी तरह नहीं पता रहा होगा कि तुर्की सात साल बाद हमारे साथ ऐसा करेगा. हमने तो मुश्किल के वक्त में उनकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और उन्होंने क्या किया हमारे साथ?''

आमिर ने इसके अलावा भी बहुत सारे मुद्दों पर बात की. ख़ैर, उनकी फिल्म सितारे ज़मीन पर की बात की जाए तो ये फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. फिल्म में उनके साथ जेनिलिया डिसूज़ा भी होंगी.

वीडियो: आमिर खान ने 'बायकॉट' करने वालों और 'गो टू पाकिस्तान' कहने वालों को तगड़ा सुनाया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement