The Lallantop
Advertisement

'सितारे ज़मीन पर' की पहले दिन की कमाई देख आमिर खुश नहीं हो पाएंगे

आमिर की 'सितारे ज़मीन पर' ने पहले दिन ठीक-ठीक उतनी ही कमाई की है जितनी 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन कमाए थे.

Advertisement
sitaare zameen par box office collection day one
'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को थिएटर्स में रिलीज़ हो गई.
pic
मेघना
21 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 11:56 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par, 20 जून को रिलीज़ हो चुकी है. आमिर लगातार इस फिल्म को प्रमोट करते रहे. खूब मेहनत की. रिलीज़ के लिए कई तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटजी अपनाई. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बड़े-बड़े ऑफर्स रिजेक्ट किए. मगर जिस हिसाब से 'सितारे ज़मीन पर' को पहले दिन रिस्पॉन्स मिलना चाहिए था. वैसा नहीं मिला. इसकी ओपनिंग आमिर की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जितनी ही रही.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सितारे ज़मीन पर' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जिसमें फिल्म के हिंदी वर्जन से 11.5 करोड़ रुपये आए. तमिल से 5 लाख और तेलुगु वर्जन से सिर्फ 15 लाख रुपये. वहीं उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने भी पहले दिन देशभर से 11.7 करोड़ रुपये की ही ओपनिंग पाई थी. इसके हिंदी वर्जन ने 11.6 करोड़ रुपये कमाए थे. तेलुगु और तमिल से सिर्फ  5-5 लाख रुपयों का कलेक्शन किया.

वैसे साल 2017 में आई 'सीक्रेट सुपरस्टार' फिल्म को छोड़ दें तो आमिर की बीते कुछ सालों में ये सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म रही है. खासकर तब जब 'सितारे ज़मीन पर', साल 2007 में आई 'तारे ज़मीन पर' का सीक्वल हो. आमिर की पिछली रिलीज़ कुछ फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन देखें तो -

लाल सिंह चड्ढा - 11.7 करोड़
ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान - 52.25 करोड़ 
सीक्रेट सुपरस्टार - 4.8 करोड़ 
दंगल - 29.7 करोड़ 
पीके - 26.6 करोड़ 
धूम 3 - 36.22 करोड़

हालांकि, राहत की बात ये है कि 'सितारे ज़मीन पर' के रिव्यूज़ अच्छे आए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर ये फिल्म और ज़्यादा दर्शकों की साक्षी बनेगी. जिससे इसकी कमाई में भी इज़ाफा होगा. आमिर खान चाहते भी यही थे कि फिल्म को कम स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाए. फिर वर्ड ऑफ माउथ से इसका प्रचार हो और लोग इसे थिएटर में देखने आएं. जैसा कि उनकी पिछली कुछ फिल्मों में हुआ भी है.

इसी वजह से आमिर ने कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ऑफर्स ठुकराए. उनका मानना था कि जब जनता को ये मालूम होगा कि कुछ महीनों बाद फिल्म ओटीटी पर आ जाएगी तो वो थिएटर में पिक्चर देखने क्यों आएंगे? इसलिए आमिर ने इसे ओटीटी पर रिलीज़ करने का प्लान ही ड्रॉप कर दिया. अब देखना होगा फिल्म पहले शनिवार और रविवार कितनी कमाई करती है.

आमिर खान की इस फिल्म को फायदा ये भी है कि आने वाले दो हफ्तों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होने वाली. मतलब 'सितारे ज़मीन पर' थिएटर्स में लगभग अकेली होगी. जिसका फायदा भी फिल्म को होना तय है. आमिर की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग पाने के बाद भी बुरी तरह पिटी थीं. इसलिए ज़रूरी है कि 'सितारे ज़मीन पर' ठीक-ठाक चले और हिट हो. ताकि आमिर के लगातार फ्लॉप देने का सिलसिला खत्म हो.

ख़ैर, 'सितारे ज़मीन पर' के बाद आमिर, राजकुमार हीरानी के साथ दादासाहब फाल्के की बायोपिक पर काम करने जा रहे हैं. इसे निपटाने के बाद वो एक स्टैंडअलोन फिल्म करेंगे. जो सुपरहीरो पर बेस्ड होगी. इसकी शूटिंग मिड 2026 से शुरू हो सकती है. 

वीडियो: सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस की भविष्यवाणी से आमिर खान टेंशन में आ जाएंगे

Advertisement

Advertisement

()