The Lallantop
Advertisement

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' की कमाई में 104% की उछाल

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' का कलेक्शन 100 करोड़ के पार चला गया है.

Advertisement
aamir khan, sitaare zameen par box office collection
'सितारे ज़मीन पर' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है.
pic
मेघना
29 जून 2025 (Published: 11:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की Sitaare Zameen par दिन पर दिन बढ़िया कर रही है. फिल्म का पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ और आमिर की मार्केटिंग स्ट्रैटजी इस फिल्म की सफलता का बड़ा कारण बन रही है. तभी तो दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 100 प्रतिशत से ज़्यादा की कमाई कर डाली. इसी कलेक्शन के साथ 'सितारे ज़मीन पर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार को फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 13.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये सिर्फ फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन है. इसके तमिल और तेलुगु वर्जन के कलेक्शन आने भी बाकी हैं. आठवें से नौवें दिन के कलेक्शन में 104.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. इसी के साथ 'सितारे ज़मीन पर' ने इंडिया में 109.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 150 करोड़ रुपये से ऊपर निकल गया है.

फिल्म का अब तक का कलेक्शन आंकड़ों में देखें तो -

पहले दिन - 10.7 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 20.2 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन - 27.25 करोड़ रुपये 
चौथे दिन - 8.5 करोड़ रुपये 
 

पांचवे दिन - 8.5 करोड़ रुपये 
छठवें दिन - 7.2 करोड़ रुपये 
सातवें दिन - 6.5 करोड़ रुपये 
आठवें दिन - 6.6 करोड़ रुपये 
नौवें दिन - 13.63 करोड़ रुपये

टोटल - 109.7 

आमिर खान यही चाहते थे कि जनता फिल्म देखने थिएटर में आए. तभी उन्होंने कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ऑफर ठुकरा दिए. आमिर का मानना था कि अगर जनता को ये पता होगा कि कुछ हफ्ते बाद फिल्म ओटीटी पर आ जाएगी, तो कोई थिएटर में फिल्म देखने क्यों ही आएगा. इसलिए आमिर ने फिल्म को सिर्फ थिएटर में रिलीज़ करने की प्लानिंग की. जिसका फायदा धीरे-धीरे अब फिल्म को हो ही रहा है.

ख़ैर, 'सितारे ज़मीन पर' ऐसे बच्चों की कहानी है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. उन्हें आमिर का किरदार एक नेशनल लेवल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए ट्रेन करता है. ये स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' की रीमेक है. 'सितारे ज़मीन पर' को 'शुभ मंगल सावधान' वाले आर.एस.प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. इसमें आमिर के अलावा जेनिलिया डिसूज़ा, बृजेंद्र काला और डॉली अहलूवालिया जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.

वीडियो: आमिर खान की फिल्म के पीछे भिड़े PVR और वॉर्नर ब्रोज़

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement