The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan Shelves the Biopic Rajkumar Hirani Spent Four Years Writing

राजू हीरानी ने जो फिल्म 4 साल में लिखी, आमिर ने पहले उसे रिजेक्ट किया, फिर बंद कर दिया

राजकुमार हीरानी ने आमिर खान को '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. बावजूद इसके आमिर ने उनकी तीसरी फिल्म बंद करवा दी.

Advertisement
aamir khan, rajkumar hirani,
आमिर, लोकेश कनगराज की सुपरहीरो फिल्म से भी खुद को अलग कर चुके हैं.
pic
शुभांजल
11 नवंबर 2025 (Published: 07:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan और Rajkumar Hirani ने 2025 की शुरुआत में अपनी तीसरी फिल्म अनाउंस की थी. जो कि भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले Dadasaheb Phalke की बायोपिक होने वाली थी. इससे पहले आमिर और हीरानी की जोड़ी 3 Idiots और PK जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. ऐसे में उनकी इस तीसरी फिल्म को लेकर पहले ही काफ़ी हवा बन गई. हीरानी ने इसकी स्क्रिप्ट लिखकर आमिर को सुनाई, जो उन्हें पसंद नहीं आई. उन्होंने राजू को दोबारा स्क्रिप्ट लिखकर लाने को कहा. अब खबर आ रही है कि ये फिल्म नहीं बन रही. आमिर ने इस फिल्म को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है. इसकी वजह फिल्म की स्क्रिप्ट बताई जा रही है.

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया,

"आमिर खान और राजकुमार हीरानी हमेशा परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. मगर इन दोनों ही लोगों को दादासाहब फाल्के बायोपिक की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. आमिर का मानना है कि ये स्क्रिप्ट आज के दर्शकों के हिसाब से फ़ीकी है. इसमें वो ह्यूमर नहीं है, जिसकी उम्मीद लोग उनकी इस जोड़ी से करते हैं. कई बार इसे री-राइट करने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से फ़ैसला लिया कि फिलहाल इस प्रोजेक्ट को रोक दिया जाए. उनका मानना है कि दादासाहब फाल्के जैसे महान व्यक्ति पर फिल्म तभी बननी चाहिए, जब उसकी कहानी इमोशनली अपीलिंग हो और हर वर्ग के दर्शकों से जुड़ सके. इसलिए जब तक उन्हें ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिलती, तब तक वो इस फिल्म को शुरू करने में जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहते." 

इससे पहले सितंबर में भी आमिर के पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लाई गई थी. मगर उन्होंने तब भी उसे रिजेक्ट कर दिया था. आमिर ने हीरानी और अभिजात जोशी से इसकी स्क्रिप्ट सुनी ज़रूर. मगर तब उन्हें लगा कि इसमें थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए जरूरी एलिमेंट्स की कमी है. उन्हें उम्मीद थी कि राजू और अभिजात अपने पुराने स्टाइल से कहानी में ह्यूमर, इमोशन और ड्रामा का बैलेंस बनाएंगे. लेकिन उस वक्त भी इसकी स्क्रिप्ट में कॉमेडी नहीं थी. इस कारण उन्होंने हीरानी को दोबारा स्क्रिप्ट लिखकर लाने के लिए कहा था. नवंबर में वो स्क्रिप्ट में बदलाव करके लाए. मगर आमिर को नई कहानी भी बिल्कुल रास नहीं आई. इसी वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट को फिलहाल रोक देने का फैसला किया है.

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरानी पिछले 4 सालों से इस बायोपिक की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ राइटर्स की एक लंबी-चौड़ी टीम जमी रही. इनमें अभिजात जोशी, हिंदूकुश भारद्वाज और आविष्कार भारद्वाज जैसे नाम शामिल हैं. मगर इस प्रोजेक्ट के डिब्बाबंद हो जाने से अब वो किसी दूसरे आइडिया पर काम शुरू करेंगे.

जहां तक आमिर की बात है, वो फाल्के की इस बायोपिक के अलावा लोकेश कनगराज की सुपरहीरो फिल्म से भी खुद को अलग कर चुके हैं. नई फिल्म के लिए वो इस वक्त कम-से-कम 20 स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. इनमें से यदि उन्हें कोई आइडिया पसंद आया, तो वो 2026 की शुरुआत में अपनी अगली मूवी अनाउंस कर देंगे.

वीडियो: राजामौली ने फोन नहीं किया, दादासाहेब फाल्के के पोते ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()