The Lallantop
Advertisement

जब डायरेक्टर ने आमिर खान की मां से फिल्म में एक्टिंग करवा ली

आमिर खान की अम्मी ज़ीनत हुसैन, 'सितारे ज़मीन पर' के शादी वाले गाने में नज़र आई हैं. इसमें अम्मी के होने की कहानी उन्होंने सुनाई.

Advertisement
aamir khan
आमिर खान ने बताया कि कैसे 'सितारे ज़मीन पर' उनकी अम्मी की डेब्यू फिल्म बन गई.
pic
मेघना
28 जून 2025 (Published: 03:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan इन दिनों अपनी फिल्म Sitaare Zameena Par का प्रमोशन कर रहे हैं. ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इसका वर्ड ऑफ माउथ भी बहुत पॉज़िटिव है. इसलिए पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमा रही है. मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि 'सितारे ज़मीन पर' फिल्म में आमिर की मां Zeenat Hussain भी नज़र आई हैं. उन्हें फिल्म में कास्ट करने की पूरी कहानी आमिर खान ने सुनाई.

बीते दिनों आमिर खान 'दी लल्लनटॉप' के खास प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' (GITN) में आए. करीब 5 घंटे की इस लंबी बात-चीत में आमिर ने अपने फिल्मी करियर से लेकर अपने परिवार, दोस्तों, माता-पिता सभी पर तसल्ली से बात की. इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे 'सितारे ज़मीन पर' के डायरेक्टर आर. एस. प्रसन्ना ने उनकी मां को फिल्म में रोल करने के लिए मनाया.

आमिर ने कहा,

''ये बहुत अजीब बात थी. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो शॉट देंगी. उन्होंने मुझे सुबह-सुबह फोन किया और पूछा कि आमिर आप कहां हैं? मैंने उन्हें बताया कि यहीं हूं, शूट कर रहा हूं. उन्होंने कहा, हमको भी आना हैं. वो आईं शूटिंग पर, बैठी हुई थीं.''

आमिर ने आगे कहा,

''फिर प्रसन्ना मेरे पास आए, उन्होंने मुझसे कहा, 'आप अम्मी से रिक्वेस्ट कीजिए कि वो ये शॉट दें. ये गाना, शादी का गाना है. उसमें बहुत सारे गेस्ट्स हैं, तो अम्मी भी उसमें दिख जाएंगी तो अच्छा लगेगा.' मैंने कहा, 'मैं तो नहीं पूछूंगा क्योंकि वो ना ही कहेंगी.' फिर उन्होंने अम्मी से पूछा तो अम्मी ने कहा, 'हां, शॉट दे देंगे'. फिर उन्होंने वो सीन किया और ऐसे उनको प्रसन्ना ने फिल्म में ले लिया.''

ख़ैर, आमिर की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' बढ़िया बिज़नेस कर रही है. ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आठ दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95.55 करोड़ रुपये कलेक्ट किए हैं. वहीं ओवरसीज़ मार्केट में इसने 150 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: आमिर खान का सबसे लंबा इंटरव्यू, 'सितारे जमीन पर', तलाक, शाहरुख-सलमान, अंडरवर्ल्ड, सब पर हुई बात

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement