The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan says Ajay Devgn Akshay Kumar Hrithik Roshan Deserve as Much Credit as Three Khans

"अजय, अक्षय और ऋतिक को तीनों खान्स जितना क्रेडिट नहीं मिलता"

आमिर खान ने कहा कि शाहरुख खान, सलमान खान और उनके अलावा कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो सालों से अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.

Advertisement
hritik roshan, ajay devgn, akshay kumar, aamir khan,
आमिर ने कहा कि लोग बाकी एक्टर्स को उनका सही क्रेडिट नहीं देते.
pic
शुभांजल
2 जून 2025 (Published: 01:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan ने पिछले 30 सालों से बॉलीवुड पर अपना दबदबा बनाए रखा है. लोग अक्सर 90 के बाद की फिल्मों की दिशा-धारा तय करने का श्रेय भी इन्हें ही देते हैं. मगर आमिर इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. उनके अनुसार लोग Ajay Devgn, Akshay Kumar और Hritik Roshan को पर्याप्त श्रेय नहीं देते, जबकि वो भी इतने सालों से लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.

राज शमानी के साथ रिकॉर्ड किए गए पॉडकास्ट में आमिर ने कहा,

"मुझे जो चीजें तकलीफ देती हैं वो ये कि लोग शाहरुख, सलमान और मेरा नाम लेते हैं. हम तीनों का नाम लेते हैं, अच्छी बात है. गलत बात नहीं है. लेकिन मुझे बुरा लगता है कि हमारे साथ-साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन भी इतने ही साल चले हैं. हम सबकी एक पूरी पीढ़ी है, जो 80 के दशक के आखिरी सालों में आई थी. ये जेनेरेशन सिर्फ सलमान, शाहरुख और मेरी नहीं है. हम में से कई लोग हैं जो पिछले 30-35 सालों से लगातार काम कर रहे हैं. ये कोई आम बात नहीं है. हम सबने बड़ी हिट फिल्में दी हैं और सभी बहुत कामयाब हुए हैं. तो मैं ये करेक्ट करना चाहता हूं."

राज ने उनसे सवाल किया कि आखिर शाहरुख, सलमान और आमिर को ही टॉप थ्री खान का तमगा क्यों मिला, जबकि इंडस्ट्री में और भी खान हैं. आमिर ने अपने जवाब में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को इसकी असली वजह बताई. उनके मुताबिक उन तीनों एक्टर्स ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और परफॉरमेंस के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. शायद इसलिए उन्हें ये नाम दिया गया है.

जहां तक फिल्मों की बात है, आमिर इस वक्त अपनी अपकमिंग मूवी 'सितारे ज़मीन पर' का प्रोमोशन कर रहे हैं. इसमें 16 डाउन सिंड्रोम बच्चों की कहानी बताई गई है. आमिर इसमें एक गुस्सैल और चिड़चिड़े कोच का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं. उनका ये किरदार इन बच्चों बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देता है. फिल्म में आमिर के साथ जेनिलिया डिसूज़ा, गोपी कृष्णन, डॉली आहलूवालिया, गुरपाल सिंह और बृजेंद्र काला जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इसे डायरेक्ट किया है 'शुभ मंगल सावधान' वाले आर. एस. प्रसन्ना ने. फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.

वीडियो: आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा के लिए पैसे नहीं मिले, उनके CA ने क्या बताया?

Advertisement