आमिर खान ने सुपरहीरो फिल्म पर ऐसा अपडेट दिया, लोग बोले - तगड़ा कमबैक होगा
आमिर खान ने बताया लोकेश कनगराज वाली सुपरहीरो फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगे. साथ ही 'कैथी 2' पर भी बड़ा अपडेट दे दिया.

Aamir Khan इन दिनों अपनी फिल्म Sitaare Zameen Par का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान आमिर ने अपनी अगली फिल्म भी कंफर्म कर दी है. बताया है कि वो Lokesh Kanagaraj के साथ सुपरहीरो फिल्म करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग को लेकर अब एक नया अपडेट आया है. साथ ही आमिर ने लोकेश की सबसे पॉपुलर फिल्म 'कैथी' के दूसरे पार्ट Kaithi 2 पर भी बात की है.
Just Too Filmy को दिए इंटरव्यू में आमिर ने लोकेश वाली फिल्म की शूटिंग से जुड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया,
''लोकेश और मैं एक फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल बनेगी. लोकेश फिलहाल 'कैथी 2' की शूटिंग कर रहे हैं. तो अगले साल अगस्त या सितंबर तक हम दोनों नया प्रोजेक्ट शुरू करेंगे.''
इसके पहले एक और इंटरव्यू में आमिर ने कहा था,
''लोकेश और मैं साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं. ये एक सुपरहीरो फिल्म होगी. जिसे बड़े स्केल पर बनाया जाएगा. इसे 2026 के मिड से शुरू किया जाएगा. हम दोनों ने फिल्म साइन कर ली है. बाकी डीटेल्स मैं फिलहाल नहीं दे सकता.''
आमिर ने बताया था कि 'सितारे ज़मीन पर' के बाद और लोकेश वाली फिल्म शुरू करने से पहले वो राजकुमार हीरानी के साथ दादासाहब फाल्के की बायोपिक को पूरी करेंगे. उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. अब लोगों को आमिर और लोकेश कनगराज वाली फिल्म से बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं. लोग कह रहे हैं कि आमिर इसी सुपरहीरो फिल्म से तगड़ा कमबैक करेंगे.
उधर, लोकेश कनगराज भी अपनी फिल्मों में स्टाइल और एक्शन के लिए जाने जाते हैं. उनकी बनाई 'मास्टर', 'विक्रम' जैसी फिल्मों को खूब प्यार मिला. पहली वाली 'कैथी' की भी अलग ही फैन फॉलोइंग हैं. इसका हिंदी रीमेक भी अजय देवगन ने बनाया. जिसका नाम था 'भोला'. 'कैथी' की री-कॉल वैल्यू भी अच्छी-खासी है. इसलिए अब 'कैथी 2' का इंतज़ार पब्लिक कर रही है. ये फिल्म भी Lokesh Cinematic Universe (LCU) का पार्ट होगी. जिसमें एक्टर कार्ति नज़र आएंगे.
बाकी, आमिर खान की बात करें तो उनकी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' इस साल 20 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. ये फिल्म स्पैनिश फिल्म The Campeones का हिंदी रीमेक है. शुरुआत में इसे लिमिटेड स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया जाएगा. इसके बाद वर्ड ऑफ माउथ के जरिए जैसे-जैसे फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, इसकी स्क्रीन्स की संख्या बढ़ती जाएगी.
वीडियो: आमिर खान ने 'बायकॉट' करने वालों और 'गो टू पाकिस्तान' कहने वालों को तगड़ा सुनाया है