The Lallantop
Advertisement

"मेरी बहन-बेटी ने..."- लव जिहाद के आरोपों पर क्या बोले आमिर खान?

हिंदू धर्म के अपमान और लव जिहाद पर आमिर ने कहा, जब दो धर्मों के लोग प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, तो हर बार वो लव जिहाद नहीं होता.

Advertisement
aamir khan, pk,
आमिर की फिल्म 'पीके' पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे.
pic
शुभांजल
16 जून 2025 (Published: 07:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की फिल्म PK काफी विवादों में रही थी. फिल्म पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान करने के आरोप लगे थे. साथ ही इसे 'लव-जिहाद' को बढ़ावा देने वाली फिल्म भी बताया गया था. अपनी नई फिल्म Sitaare Zameen Par के प्रमोशन के दौरान आमिर ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म का इरादा किसी धर्म का अपमान करना नहीं था. साथ ही हर आमिर का मानना है कि हर इंटर फेथ शादी को लव-जिहाद का नाम नहीं दिया जा सकता. इस लॉजिक को और मजबूती देने के लिए उन्होंने अपनी बहनों और बेटी का उदाहरण भी दिया.

‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज़ से पहले आमिर खान ‘आप की अदालत’ नाम के शो में पहुंचे. यहां उन्होंने ‘पीके’, हिंदू धर्म का अपमान और लव जिहाद जैसे मसलों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,

"हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. हम हर धर्म की बहुत इज़्ज़त करते हैं. जो धार्मिक लोग हैं, उनकी भी हमारे दिल में बेहद इज़्ज़त है. जो लोग धर्म का गलत फायदा उठाते हैं और आम इंसान को बेवकूफ बनाते हैं, उनसे बचने के लिए ही वो फिल्म थी. ऐसे लोग आपको हर धर्म में मिलेंगे. तो इस फिल्म का मकसद यही था कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनसे बचकर रहो."

लव जिहाद के आरोपों पर जवाब देते हुए आमिर ने अपने ही परिवार का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि उनकी बहन निखत की शादी संतोष हेगड़े से हुई है. छोटी बहन फरहत की शादी राजीव दत्ता से हुई. जबकि उनकी बेटी आयरा ने हिन्दू लड़के नुपुर शिखारे से शादी की है. आमिर ने कहा,

"सबसे पहले तो मैं ये कहूंगा कि जब भी दो धर्म के लोग एक साथ आते हैं, उनके दिल में प्यार होता है और वो शादी करना चाहते हैं, तो हर बार वो लव जिहाद नहीं होता. दो अलग-अलग धर्मों के लोगों का मन कभी हो जाता है और ये इंसानियत की बात है. जब दो मन मिलते हैं, तो वो धर्म से ऊपर हो जाता है."

ख़ैर, जहां तक आमिर की फिल्म का सवाल है, तो ‘सितारे ज़मीन पर’ ऐसे बच्चों की कहानी है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. उन्हें आमिर का किरदार पैरालम्पिक गेम्स के लिए ट्रेन करता है. ये स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' की रीमेक है. ‘सितारे ज़मीन पर’ को ‘शुभ मंगल सावधान’ वाले आर.एस.प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. इसमें आमिर के अलावा जेनिलिया डिसूज़ा और डॉली बिंद्रा भी नजर आएंगी. ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

वीडियो: कारगिल युद्ध के बाद सेना के साथ रहने को लेकर आमिर ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement