The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan responded to criticism over Sitaare Zameen Par being a remake

मैं पागल टाइप का हूं... 'सितारे ज़मीन पर' के रीमेक होने पर आमिर ने क्या वजह बताई

आमिर खान ने कहा कि ये रीमेक वाली बातें उन्हें फिज़ूल की लगती है, वो इन बातों पर विश्वास ही नहीं करते.

Advertisement
aamir khan sitaare zameen par
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को रिलीज़ हो रही है.
pic
मेघना
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 11:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की अगली फिल्म Sitaare Zameen Par होने वाली है. ये स्पैनिश फिल्म Champions का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. जब से 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर आया है, लोगों ने इसके रीमेक होने पर सवाल उठाया है. लोग कह रहे हैं कि आमिर ने स्पैनिश फिल्म को सीन टू सीन कॉपी कर लिया है. लोगों ने ये भी कहा कि जब स्पैनिश फिल्म देख सकते हैं तो 'सितारे ज़मीन पर' क्यों देखें. अब आमिर ने इस रीमेक की हो रही आलोचना पर बात की है.

आमिर की आखिरी फिल्म थी 'लाल सिंह चड्ढा'. ये मूवी भी 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक थी. अब उनकी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' भी एक स्पैनिश फिल्म का रीमेक है. अब Raj Shamani के पॉडकास्ट पर पहुंचे आमिर से जब इन रीमेक पर बात की गई तो बोले,

'' 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद मुझे बहुत लोगों ने बोला कि आप फिर रीमेक बना रहे हो. 'लाल सिंह..' में बहुत ट्रोलिंग हुई थी आपकी कि आपने रीमेक बनाई, रीमेक बनाई. लेकिन क्या है, मैं थोड़ा पागल टाइप का आदमी हूं, प्रैक्टिकल चीज़ें मुझे समझ नहीं आती.''

आमिर ने आगे कहा,

''मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है रीमके करने में. मुझे नहीं लगता है मेरी क्रिएटिविटी कम हो रही है. मैं अपने लिए तो नया काम ही कर रहा हूं ना. किसी और ने ये कहानी बनाई है, अब मैं इसको अपना नज़रिया दे रहा हूं.''

आमिर ने आगे कहा,

''शेक्सपियर को मैं दोबारा कर रहा हूं, उसमें अपनी जा मैं डाल रहा हूं. तो रीमेक का ये जो डिस्कशन है ना, ये मुझे बहुत फिज़ूल लगता है. इसमें मैं विश्वास ही नहीं करता. मैं 'गजनी' कर रहा हूं, वो तो तमिल में बन गई है ना, मुरुगादास बना चुका है तमिल में 'गजनी', अब आप दोबारा 'गजनी' कर रहे हो. नहीं, लेकिन मैं अपनी नज़र से कर रहा हूं, और मेरी ऑडियंस के लिए मैं अपनी एनर्जी उसमें डाल के आपको दिखा रहा हूं. तो मुझे लगता है मेरा काम उससे अलग है.''

ख़ैर, अब आमिर की 'सितारे ज़मीन पर' लोगों को कैसी लगती है ये देखना होगा. आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर 20 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होने वाली है. आमिर खान के लिए ये फिल्म इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बुरी तरह पिटी थी. अब आमिर को अपना स्टारडम मेंटेन करना है तो ये ज़रूरी है कि 'सितारे ज़मीन पर' हिट हो. 

वीडियो: आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा के लिए पैसे नहीं मिले, उनके CA ने क्या बताया?

Advertisement