शाहरुख की 'स्वदेस' बोरिंग लगी, इसलिए मैंने रिजेक्ट कर दी - आमिर खान
आमिर खान ने बताया,' लगान' के वक्त आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें 'स्वदेस' की कहानी सुनाई थी.
.webp?width=210)
2004 में Shahrukh Khan की एक फिल्म आई, Swades . वो फिल्म जिसने शाहरुख को एक अलग पहचान दी. वो फिल्म जिसमें शाहरुख की एक्टिंग ने खूब तारीफें बटोंरी. आज भी शाहरुख की कुछ चुनिंदा फिल्मों का नाम लिया जाएगा तो ‘स्वदेस’ बहुत ऊंचे पायदान पर होगी. मगर ये फिल्म शाहरुख से पहले Aamir Khan को ऑफर हुई थी. आमिर ने इसे करने से मना कर दिया. क्यों? क्योंकि आमिर को इसकी स्क्रिप्ट बहुत बोरिंग लगी थी.
आमिर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Sitaare Zameen Par का प्रमोशन कर रहे हैं. ऐसे ही एक प्रमोशन इंटरव्यू में ज़ूम से बात करते हुए आमिर ने बताया कि 'लगान' के वक्त ही आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें 'स्वदेस' की स्क्रिप्ट सुनाई थी. दोनों ने तय किया था कि 'लगान' खत्म करके इस पर काम शुरू करेंगे. मगर नरेशन सुनने के बाद आमिर को ये फिल्म बहुत बोरिंग लगी. आमिर बताते हैं,
'' स्वदेस को मैंने ना कहा था, मुझे वो बहुत बोरिंग लगी थी. मैंने तो आशुतोष को उसी समय बोल दिया था, जब उसने मुझे कहानी सुनाई थी. मैं आपको बताऊं, जब हम लोग लगान बना रहे थे, आशु ने उस वक्त मुझे ये कहानी सुनाई थी. उस फिल्म का नाम उस वक्त कावेरी अम्मा था. उन्होंने मुझे यही बताया था. कहानी मुझे बहुत अच्छी लगी थी. हमने तय किया था कि 'लगान' के बाद हम लोग यही बनाएंगे.''
आमिर ने आगे कहा,
''लगान जब खत्म हुई तो हमने आशुतोष के साथ राइटर बिठाया . जब इसकी कहानी बनकर तैयार हुई और आशुतोष ने मुझे तीन घंटे का नरेशन दिया तो मैंने उसे बहुत साफ तौर पर कहा कि मेरा फर्स्ट रिएक्शन यही है, कि मैं बोर हो गया हूं. आपके लिए ये रिएक्शन सुनना ज़रूरी है कि आपकी सोच चाहे जितनी भी अच्छी है और जो आप कहना चाह रहे हैं वो सही चीज़ है. मगर इतने बोरिंग तरीके से कहेगें तो बोर हो जाएंगे. बाकियों का तो पता नहीं मगर मैं बोर हो गया.''
आमिर ने इसी इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने आज तक 'स्वदेस' नहीं देखी. उनका मानना है कि आशुतोष ने शायद स्क्रिप्ट को फिर से ठीक किया, उसके बाद लोगों को ये पसंद आई.
ख़ैर आमिर के बाद ये फिल्म शाहरुख खान के पास गई. फिल्म का आइकॉनिक मोहन भार्गव का किरदार उन्होंने निभाया, जिसे जनता ने बहुत प्यार दिया. फिल्म के हर सीन, हर डायलॉग और गाने को पब्लिक पसंद करती है. 'स्वदेस' के वक्त की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है. जिसमें शाहरुख, आमिर और आशुतोष एक साथ दिख रहे हैं. ये फोटो फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई थी.
वैसे शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों 'किंग' नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसे 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. इसमें सुहाना खान भी नज़र आएंगी. उधर आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का प्रमोशन कर रहे हैं. जो 20 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. इसके बाद वो राजकुमार हीरानी के साथ दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे. उससे फारिग होने के बाद वो लोकेश कनगराज की सुपरहीरो वाली फिल्म पर काम शुरू कर देंगे.
वीडियो: आमिर खान ने दयाशंकर पांडे को अपनी फिल्म से क्यों निकलवा दिया?