The Lallantop
Advertisement

जब शूट के लिए इंतज़ार करते रहे यश चोपड़ा, और आमिर खान झूठ बोलकर घंटों सोते रहे

आमिर खान ने बताया, उनको सुबह उठाना बहुत मुश्किल है. वो लागातर 12-16 घंटे तक सो सकते हैं.

Advertisement
aamir khan, yash chopra
आमिर खान, यश चोपड़ा की फिल्म 'परम्परा' में नज़र आए थे.
pic
मेघना
28 जून 2025 (Published: 05:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 1993 में एक फिल्म आई थी. नाम था Parampara. मूवी में Aamir Khan, Saif Ali Khan, Vinod Khanna और Raveena Tandon जैसे सितारे थे. फिल्म को डायरेक्ट किया था यश चोपड़ा ने. ये आमिर खान के करियर की कुछ शुरुआती फिल्मों में से एक थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि 'परम्परा' की शूटिंग के वक्त सेट पर यश चोपड़ा सुबह से उनका इंतज़ार कर रहे थे. मगर आमिर उनसे झूठ बोलकर घंटों सोते रहे.

बीते दिनों आमिर 'दी लल्लनटॉप' के खास प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में आए थे.जहां उन्होंने अपने करियर, अपने को-स्टार्स और फिल्मी जर्नी पर बात की. जब परम्परा फिल्म और यश चोपड़ा के बारे में उनसे पूछा गया तो आमिर बोले,

''हुआ ये कि मैं पहली बार यश जी के साथ काम कर रहा था. उन्होंने मुझसे कहा कि शूटिंग शुरू होने में अभी टाइम है, तो तुम्हारा एक कैरेक्टर फोटोशूट कर लेते हैं. तुम कल सुबह 11 बजे घर आ जाओ. हम लोग वहीं स्टूडियो में फोटो ले लेंगे. तो मैंने कहा, '11 बजे तो नहीं आ पाऊंगा, मेरी शूटिंग है 9 बजे. तो हम लोग 7 बजे सुबह मिलते हैं. उसी वक्त फोटो सेशन कर लेंगे. लेकिन अगर एक-दो घंटे और लग जाएं तो मैं मंसूर से बात करता हूं (जो जीता वही सिकंदर के डायरेक्टर) कि वो मुझे थोड़ा सा टाइम दे.' ''

आमिर ने आगे बताया,

''मैंने ये तय किया कि सात बजे यश जी के साथ शूट करूंगा और 11 बजे मंसूर की शूटिंग पर जाऊंगा. मगर फिर मैं सो गया. अगले दिन मैं उठा 11.30 बजे. मैंने रीना और सब लोगों को बहुत डांटा कि आप लोगों ने मुझे उठाया क्यों नहीं. मैं इतनी गहरी नींद में सोता हूं कि मुझे उठाना मुश्किल होता है. मैं 12-16 घंटे कंटीन्यू सोता रह जाता हूं.''

आमिर ने बताया,

''जब मैंने रीना से बार-बार पूछा कि समय पर क्यों नहीं जगाया तो रीना ने डांट दिया. बोलीं, 'हमने आपको उठाया था छह बजे. आपने कहा फोटोशूट कैंसिल हो गया है. फिर आठ बजे उठाया तो आपने कहा आज का शूट भी कैंसिल हो गया है.' मुझे खुद याद नहीं है कि मैंने नींद में उनसे झूठ बोल दिया. अब दिक्कत थी कि मैं यश जी को कैसे बताऊं कि मैं सो रहा था.''

आमिर ने कहा,

''मैंने यश जी को फोन किया, उस वक्त लैंडलाइन चलता था. उन्होंने मुझसे पूछा, 'तुम आए नहीं फोटोशूट के लिए. मैंने बोला यश जी, सॉरी. मैं असल में जल्दी उठ नहीं पाता हूं सुबह. मुझे जब रीना ने उठाया तो मैंने उनसे कहा कि सबकुछ कैंसिल है आज. मैं सोता रहा. माफी चाहता हूं ये हुआ है.''

आमिर ने कहा कि उन्हें लगा, उन्हें फिल्म से निकाल देंगे,अन-प्रोफेशनल बोलकर. मगर यश जी समझ गए और उन्होंने मुझे माफ कर दिया.

वीडियो: आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज करने के फैसले को बदल दिया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement