The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan Made an Entire Film on the Budget of Sunny Deol Starrer Border 2 Food Expenses

'बॉर्डर 2' के खाने के बजट में आमिर खान की पूरी फिल्म बन गई!

आमिर खान ने 'हैप्पी पटेल' की स्क्रिप्ट को 5 से 6 बार रीराइट करवाया. साथ ही उन्होंने दोनों डायरेक्टर्स का ऑडिशन भी लिया.

Advertisement
aamir khan, sunny deol, happy patel, border 2,
'हैप्पी पटेल' वीर दास का डायरेक्टोरियल डेब्यू भी है.
pic
शुभांजल
21 जनवरी 2026 (Published: 06:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vir Das की स्पाय-कॉमेडी Happy Patel: Khatarnak Jasoos 15 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. उन्होंने इसमें लीड रोल करने के अलावा इसे डायरेक्ट भी किया है. Kavi Shastri के साथ मिलकर. इस फिल्म के Aamir Khan ने प्रोड्यूस किया है. ये बेहद छोटे बजट पर बनी फिल्म है. वीर दास की मानें तो इसकी लागत Sunny Deol स्टारर Border 2 के खाने के बजट से भी कम है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि 'हैप्पी पटेल' को 25 करोड़ रुपये में बनाया गया है. हालांकि वीर ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में वो बस इतना कहते हैं,

"हमारी फिल्म का बजट बॉर्डर 2 के कैटरिंग बजट के आसपास ही रहा होगा."

इंटरनेट पर इन दिनों एक AI तस्वीर वायरल हो रही है. उसमें YRF स्पाय यूनिवर्स और ‘धुरंधर’ के हम्ज़ा के साथ वीर का 'हैप्पी पटेल' वाला कैरेक्टर भी नज़र आ रहा है. ये फोटो इतनी वायरल हो गई कि ऋतिक रोशन ने इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वीर को ‘हैप्पी पटेल’ के लिए बेस्ट विशेज़ भी दीं. उस फ़ोटो का ज़िक्र पर वीर कहते हैं,

"मुझे लगता है कि हर जॉइंट फैमिली के डिनर टेबल पर एक बेवकूफ ज़रूरी होता है. अब ज़रा सोचिए- टाइगर, पठान, कबीर और धुरंधर का हम्ज़ा एक साथ बैठे हैं. उन्हीं के बीच मैं भी बैठा हूं- वही बेवकूफ किरदार."

वीर ने बताया कि आमिर खान ने उन्हें और उनके को-डायरेक्टर कवि को नरेशन के लिए बुलाया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म की कहानी को पांच से छह बार री-राइट करवाया. यही नहीं, आमिर ने दोनों डायरेक्टर्स का ऑडिशन भी लिया था. उन्होंने दोनों से मूवी के पांच रॉ सीन्स शूट करके लाने को कहा. वो ये देखना चाहते थे कि दोनों कैमरा मूवमेंट के मामले में कैसे हैं. इस पर वीर और कवि करीब 14 मिनट की फुटेज लेकर आए थे. आमिर को वो पसंद आई. इसके बाद ही उन्होंने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने पर हामी भरी थी.

‘हैप्पी पटेल’ को लेकर बड़े पोलराइजिंग रिव्यूज़ आ रहे हैं. कुछ लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है. वहीं कुछ लोगों को ये बिल्कुल नहीं जम रही है. यही चीज़ फिल्म के बिजनेस में भी रिफ्लेक्ट हो रहा है. अब तक 'हैप्पी पटेल' ने 5.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. और ये अब भी थिएटर्स में लगी हुई है.

वीडियो: आमिर खान ने सुनील ग्रोवर की कभी एक्टिंग का उड़ाया था मजाक, अब की तारीफ!

Advertisement

Advertisement

()