The Lallantop
Advertisement

रजनीकांत की 'कुली' में आमिर खान का 15 मिनट का कैमियो, हिला डालेगा

रजनीकांत की 'कुली' में आमिर खान का 15 मिनट का कैमियो कई ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आएगा.

Advertisement
rajinikanth, aamir khan, coolie
'कुली' का बॉक्स ऑफिस क्लैश 'वॉर 2' से होने जा रहा है.
pic
मेघना
26 जून 2025 (Updated: 26 जून 2025, 04:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Lokesh Kanagaraj और Rajinikanth की फिल्म Coolie में Aamir Khan का एक तगड़ा कैमियो होने वाला है. रिपोर्ट्स हैं कि वो फिल्म के अंत में 15 मिनट पर स्क्रीन पर आएंगे और धमाल मचा देंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म के अंत में आमिर का ये छोटा सा कैमियो पूरी फिल्म के नेरेटिव को बदल देगा. क्या होगा उनका रोल, क्या कुछ देखने को मिलेगा इस सीन में, आइए जानते हैं.

मेकर्स ने 'कुली' से जुड़ी हुई मेजर अपडेट्स को छिपा कर रखा है. मगर इतना तय है कि फिल्म में हाई वोल्टेज एक्शन सीन्स होने वाले हैं. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

'' 'कुली' में कई ज़बरदस्त एक्शन सीन्स होने वाले हैं. इनमें से एक सीन रजनीकांत और आमिर खान के बीच का होगा. जिसमें दोनों के बीच एक तगड़ा फेसऑफ दिखाया जाएगा. फिल्म में आमिर का रोल भले ही 15 मिनट का हो मगर इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए उन्होंने पूरे 10 दिन की शूटिंग की है. क्योंकि वो सब कुछ परफेक्ट तरीके से करना चाहते थे. इस फेसऑफ सीन में इंटेंस डायलॉग्स और झन्नाटेदार एक्शन देखने को मिलेगा.''

फिल्म का सबसे बड़ा हाई प्वॉइंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर और रजनीकांत वाला सीन पिक्चर का सबसे बड़ा हाई-प्वॉइंट होगा. इसमें भर-भर के एक्शन और इमोशन्स दिखाई देंगे. लोकेश कनगराज, एक्शन को लेयर्ड राइटिंग के साथ प्रेज़ेंट करते आए हैं. यहां भी कुछ वैसा ही दिखाई देगा. आमिर का कैमियो फिल्म की स्टोरीलाइन में एक भयंकर ट्विस्ट भी लेकर आएगा.

ख़ैर, 375 करोड़ के बजट पर बन रही 'कुली' इंडिया की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक है. लोकेश पहली बार इस फिल्म में रजनीकांत के साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज जैसे एक्टर्स भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म के बज़ को देखते हुए फिल्म के राइट्स भयंकर दामों में बिके हैं. खासकर फिल्म के ओवरसीज़ राइट्स की बहुत बड़ी डील हुई है. इसे तमिल सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी डील भी बताया जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' के इंटरनेशनल राइट्स को Ayngaran International डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 68 करोड़ रुपये में खरीदा है.

अब देखना होगा फिल्म जनता को कितनी पसंद आती है. 'कुली' का बॉक्स ऑफिस क्लैश ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म 'वॉर 2' से होने जा रहा है. जिसकी भी अच्छी खासी डिमांड है. ऑडियंस किस फिल्म पर अपना प्यार लुटाती है ये तो 14 अगस्त को ही पता चलेगा, जब ये दोनों फिल्में रिलीज़ होंगी.

वीडियो: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने दूसरे दिन कमाल की कमाई की

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement