The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan fires back at trolls, refutes claims that negativity led to Laal Singh Chaddha flop

आमिर खान ने बताया 'लाल सिंह चड्ढा' क्यों फ्लॉप हुई?

आमिर खान ने उन्हें बॉयकॉट करने वालों और 'पाकिस्तान चले जाओ' कहने वालों को बहुत करारा जवाब दिया है.

Advertisement
aamir khan sitaare zameen par
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को रिलीज़ होगी.
pic
मेघना
6 जून 2025 (Published: 09:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Sitaare Zameen Par का प्रमोशन कर रहे हैं. इससे पहले साल 2022 में उनकी फिल्म आई थी Laal Singh Chaddha. जो बहुत बुरी तरह पिटी. टॉम हैंक्स की 'फॉरेस्ट गम्प' के इस रीमेक को जनता ने सिरे से नकार दिया. उस वक्त आमिर को अच्छा-खासा ट्रोल भी किया गया. फिल्म में उनकी की गई एक्टिंग की लोगों ने आलोचना की. हालांकि, आमिर खान का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि कभी कोई भी फिल्म ट्रोलिंग की वजह से फ्लॉप हो सकती है.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बॉयकॉट कल्चर और ट्रोलिंग पर बात की. 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के पीछे का कारण भी बताया. उन्होंने कहा,

''मुझे बुरा लगता है, जब लोग मुझे ट्रोल करते हैं. आखिरकार आप अपनी फिल्म पर इतनी मेहनत जो करते हैं. मगर जो शख्स आपकी फिल्म के बारे में बुरा-भला कह रहा है, उसे बस आपके और आपकी फिल्म के बारे में नेगेटिविटी फैलानी है. हो सकता है उसने आपकी फिल्म देखी ही ना हो या उसे उस विषय के बारे में कुछ पता ही ना हो. शायद यही वजह है कि हम उन्हें ट्रोल्स बुलाते हैं.''

आमिर ने आगे कहा,

''ट्रोलिंग किसी भी तरह से बॉक्स ऑफिस पर असर नहीं डालती. कोई आदमी पैदा नहीं हुआ है जो अच्छी फिल्म को रोक सकता है. और कोई प्रोड्यूसर पैदा नहीं हुआ है, इस दुनिया में जो बुरी फिल्म को चला सकता है. 'लाल सिंह चड्ढा' बुरी तरह ट्रोल हुई. आपको लगता होगा शायद इस वजह से फिल्म नहीं चली. मगर गलत कह रहे हैं आप. सोचिए इसी तरह की ट्रोलिंग 3 Idiots या 'दंगल' के टाइम हुई होती. क्या लगता है? ट्रोलिंग वहां कुछ असर नहीं करती क्योंकि वो दोनों ही कमाल की फिल्में हैं. तो ट्रोलिंग कामयाब हुई या फिल्म नाकामयाब हुई? वो फिल्म होती है जो लोगों को पसंद नहीं आती.''

आमिर ने कहा कि वो हमेशा रियल ऑडियंस की बातों पर ही भरोसा करते हैं. बोले,

''अब मैं ट्रोलिंग से परेशान नहीं होता. आप मुझे ट्रोल करिए, मुझे कोई टेंशन नहीं. मैं बस इस चीज़ के लिए परेशान रहूंगा कि मैंने अपना काम ठीक से किया या नहीं, फिल्म अप-टू मार्क बनी या नहीं. मैं रियल ऑडियंस पर फोकस करता हूं. जैसे जिन्होंने हमारे गाने पर, यू-ट्यूब पर कमेंट किया. मुझे एक सेकेंड लगता है ये समझने में कि कौन ट्रोल्स हैं. जो बॉयकॉट , बॉयकॉट लिखते हैं या पाकिस्तान चले जाओ लिखते हैं, मैं समझ जाता हूं कि वही ट्रोल्स हैं. उन्होंने गाना तक नहीं सुना होता है. बस उन्हें नेगेटिविटी फैलानी है. तो उनकी बातों का कोई असर नहीं होता मेरे ऊपर.''

ख़ैर, आमिर खान की अगली फिल्म की बात करें तो 'सितारे ज़मीन पर', 20 जून को रिलीज़ होने वाली है. इसके बाद आमिर, राजकुमार हिरानी साथ दादासाहब फाल्के की बायोपिक पर काम करेंगे. फिर इससे फारिग होने के बाद वो लोकेश कनगराज वाली सुपरहीरो फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं.

वीडियो: आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा के लिए पैसे नहीं मिले, उनके CA ने क्या बताया?

Advertisement