'सितारे ज़मीन पर' अच्छी कमाई कर रही, फिर कुछ थिएटर मालिक आमिर से नाराज़ क्यों हैं?
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' पहले 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली थी. मगर उसे बाद में बढ़ाकर 3000 स्क्रीन्स कर दिया गया.
-picsart-aiimageenhancer.webp?width=210)
Aamir Khan ने Sitaare Zameen Par के लिए तगड़ी स्ट्रैटेजी बनाई है. दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने के लिए उन्होंने Amazon Prime Video से मिली 120 करोड़ की डील भी ठुकरा दी. उनकी ये प्लानिंग बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिजल्ट दे रही है. बावजूद इसके कई सिंगल स्क्रीन वाले एग्जीबिटर आमिर से नाखुश हैं. दरअसल वो अपने सिनेमाघरों में फिल्म को दिखाने वाले थे. मगर PVR-Inox की लास्ट मिनट प्लानिंग के चलते उनका धंधा बैठ गया.
पहले ‘सितारे ज़मीन पर’ मात्र 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली थी. मगर PVR-Inox की ज़िद पर स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाकर 3000 कर दी गई. बॉलीवुड हंगामा के एक सोर्स के मुताबिक,
"पहले प्लान था कि 'सितारे ज़मीन पर' को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन बाद में कई थिएटर मालिकों ने खुद फिल्म की टीम से संपर्क किया और इसे रिलीज करने में दिलचस्पी दिखाई. इसके बाद स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाकर 3000 कर दी गई. मगर गुरुवार को कुछ सिनेमा हॉल्स को अचानक बताया गया कि उन्हें यह फिल्म नहीं दी जाएगी. इस कारण देशभर में करीब 700-800 थिएटरों में ‘सितारे ज़मीन पर’ रिलीज ही नहीं हो पाई."
ये पूछे जाने पर कि क्या इस तरह ऐन वक्त पर फिल्म स्क्रीनिंग का रद्द होना आम बात है, इस पर फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अक्षय राठी ने कहा,
"ऐसी चीजें बहुत कम होती हैं. फिल्म रिलीज की सही प्लानिंग करने के लिए एक डिस्ट्रिब्यूटर को काफी एक्सपीरियन्स और स्पेशलाइजेशन की जरूरत होती है. मेरा मानना है कि जब आप किसी काम के लिए एक बार हाथ मिला लेते हैं, तो आपको उसका सम्मान करना चाहिए. क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते तो मामला गड़बड़ा जाता है."
ये पहली बार नहीं है जब PVR-Inox की डिस्ट्रिब्यूशन स्ट्रैटेजी पर सवाल उठे हैं. 'सिंघम अगेन' के समय भी शिकायतें आई थीं. हुआ ये कि PVR-Inox ने सबसे पहले खुद की ही प्रॉपर्टीज पर एडवांस बुकिंग शुरू की. बाकी दूसरी कंपनी के थियेटर और सिंगल स्क्रीन वालों को देर से मौका मिला. दिसंबर 2024 में ‘बेबी जॉन’ भी सिर्फ 4 सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में रिलीज हुई. इस बात ने इंडस्ट्री में खूब हो-हल्ला मचाया था. तबसे ही PVR-Inox की इस मोनोपॉली ने सिंगल स्क्रीन डिस्ट्रिब्यूटर्स को खासा नाराज कर दिया है.
वीडियो: सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस की भविष्यवाणी से आमिर खान टेंशन में आ जाएंगे