The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan Did Not Like Raju Hirani Script, Biopic on Dadasaheb Phalke Faces Uncertainty

आमिर खान ने राजू हीरानी से दादा साहब फाल्के की बायोपिक लिखवाई, फिर रिजेक्ट कर दी

आमिर और राजू हीरानी अक्टूबर से ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे. मगर अब ये फिल्म रोक दी गई है.

Advertisement
aamir khan, raju hirani,
आमिर ने लोकेश कनगराज की सुपरहीरो फिल्म से भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं.
pic
शुभांजल
17 सितंबर 2025 (Published: 03:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan और Rajkumar Hirani ने बॉलीवुड को 3 Idiots और PK जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. पिछले कुछ समय से दोनों Father Of Indian Cinema यानी Dada Saheb Phalke की बायोपिक पर काम कर रहे थे. मगर अब जो अपडेट सामने आई है, वो फैंस को निराश कर सकती है. खबर है कि आमिर को राजू की लिखी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. इसलिए उन्होंने इसे दोबारा लिखकर लाने को कहा है. अगर दोबारा लिखी स्क्रिप्ट उन्हें ठीक लगती है, तो फिल्म पर काम शुरू हो सकता है. फिलहाल के लिए इस फिल्म पर काम रोक दिया गया है. आमिर दूसरी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. 

बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से जानकारी दी, 

"आमिर खान ने राजकुमार हीरानी और अभिजात जोशी से दादा साहब फाल्के की स्क्रिप्ट सुनी. उन्हें लगा कि इस स्क्रिप्ट में थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए जरूरी एलिमेंट्स की कमी है. आमिर को उम्मीद थी कि राजू और अभिजात अपने पुराने स्टाइल से कहानी में ह्यूमर, इमोशन और ड्रामा का बैलेंस बनाएंगे. लेकिन स्क्रिप्ट में कॉमेडी नहीं थी. जिससे आमिर के मन में शंका पैदा हुआ और उन्होंने राजू से इस स्क्रिप्ट को दोबारा लिखने के लिए कहा है."

सोर्स ने आगे बताया,

"आमिर के रिएक्शन से राजू और अभिजात हैरान रह गए. अब उन्हें आगे क्या करना है, वो इस पर विचार कर रहे हैं. ये फिल्म, जिसकी शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाली थी, अब अगले महीने फ्लोर पर जाने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल सब कुछ ठप्प पड़ा है. आमिर अब दूसरी स्क्रिप्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं और अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ से कहानियां सुन रहे हैं."

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजू पिछले 4 सालों से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ राइटर्स की एक भरी-पूरी टीम जमी रही. इनमें अभिजात जोशी, हिंदूकुश भारद्वाज और आविष्कार भारद्वाज जैसे नाम शामिल हैं. लॉस एंजेलिस की FX स्टूडियोज़ ने इस फिल्म के लिए पहले ही AI रेफरेंस तैयार कर लिए हैं. इससे मूवी की उस टाइमलाइन को रीक्रिएट करने में मदद मिलेगी. हालांकि स्क्रिप्ट बदलने के बाद उन्हें भी नए सिरे से सारा काम करना पड़ सकता है.

वैसे, आमिर वाली बायोपिक भले फंस गई हो, मगर SS राजामौली और Jr NTR की फिल्म से उम्मीद अब भी बरकरार है. ये जोड़ी भी दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम कर रही है. साल 2023 में राजामौली ने 'मेड इन इंडिया' नाम की एक फिल्म अनाउंस की थी. इस पैन इंडिया फिल्म को वरुण गुप्ता और राजामौली के बेटे SS कार्तिकेय प्रोड्यूस करेंगे. मगर उस फिल्म के साथ भी एक बड़ी दिक्कत है. दरअसल दादा साहब के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर का कहना है कि राजामौली ने इस फिल्म पर काम करने से पहले उनसे कोई बात नहीं की. उन्होंने फाल्के के परिवार से पूछा तक नहीं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो इस रोल में Jr NTR की जगह आमिर को ही देखना पसंद करेंगे. 

वीडियो: मिथुन चक्रवर्ती को मिला Dada Saheb Phalke Award, वो काफी भावुक दिखे

Advertisement