The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan confirmed his next film which will be directed by Lokesh Kanagaraj

35 साल में पहली बार धांसू सुपरहीरो बनेंगे आमिर, साउथ के डायरेक्टर बनाएंगे बहुबड्डी फिल्म!

आमिर खान ने बताया कि ये एक बिग इवेंट फिल्म होने वाली है.

Advertisement
aamir khan, lokesh kangraj
फिल्म में आमिर का रोल क्या होगा, इस पर भी उन्होंने जवाब दिया है.
pic
मेघना
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 04:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan और Lokesh Kanagaraj के साथ काम करने की खबरें बहुत दिनों से चल रही हैं. लोकेश की 'कुली' फिल्म में आमिर कैमियो तो कर ही रहे हैं. मगर अब ये कंफर्म हो चुका है कि आमिर, लोकेश की एक बिग बजट, पैन इंडिया फिल्म में नज़र आएंगे. खुद आमिर ने इन खबरों की पुष्टि की है और बताया है कि वो लोकेश की इस फिल्म पर कब से काम शुरू करेंगे और कैसी होगी ये फिल्म.

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस मीट में आमिर से पूछा गया कि क्या वो सच में लोकेश कनगराज के साथ एक अलग फिल्म करने वाले हैं? इस पर आमिर ने हामी भरी. जब उनसे फिल्म के जॉनर और स्टोरीलाइन को लेकर सवाल किया गया तो बोले,

''अभी स्टोरीलाइन पर बात करना बहुत जल्दबाज़ी होगी. मगर मैं लोकेश के साथ कोलैबरेट करने के लिए बहुत ज़्यादा उत्साहित हूं. हम अगले साल के मिड से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. ये एक बिग इवेंट फिल्म होगी.''

बिग बजट, बिग स्केल जैसे शब्द पहले सुने होंगे. अब ये बिग इवेंट फिल्म क्या है? हम समझाते हैं. दरअसल जब कोई ऐसी फिल्म बनती है, जिसका रिलीज़ होना अपने आप में एक इवेंट होता है. एक बड़ा इवेंट, उसे कहते हैं बिग इवेंट फिल्म. आमिर खान का मानना है कि उनकी ये फिल्म एक बिग इवेंट फिल्म होने वाली है. जिसका बजट बहुत ज़्यादा होगा, तगड़ा हाइप होगा. मेकर्स जमकर इसकी मार्केटिंग करेंगे, फिल्म में तगड़ी स्टारकास्ट होगी और स्क्रिप्ट के मुताबिक बढ़िया विज़ुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा.

अब आमिर ने तो फिल्म को लेकर पत्ते नहीं खोले मगर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये एक सुपरहीरो फिल्म होगी. जिसमें आमिर खान, एक सुपरहीरो के रोल में दिख सकते हैं. कुछ दिनों पहले पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी थी. जिसमें बताया गया था कि,

''लोकेश कनगराज और आमिर खान पिछले कुछ महीनों में कई बार मिल चुके हैं. इन मीटिंग्स में उन्होंने कई सारे कोलैबरेशन के आइडियाज़ को डिस्कस किया है. सुपरहीरो फिल्म का एक आइडिया है जो लोकेश और आमिर दोनों को पसंद आया है. अब लोकेश अपनी टीम के साथ इस आइडिया को डेवलप करेंगे. आमिर को पहला ड्राफ्ट पिच करने से पहले वो अपनी राइटिंग टीम के साथ काम करेंगे.''

हालांकि आमिर खान, लोकेश वाली फिल्म शुरू करने से पहले राजकुमार हीरानी के डायरेक्शन में बनने वाली दादासाहब फाल्के की बायोपिक का काम निपटाएंगे. उससे पूरी तरह से फारिग होने के बाद ही वो लोकेश की फिल्म पर काम चालू करेंगे. ख़ैर फिलहाल आमिर की अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा के लिए पैसे नहीं मिले, उनके CA ने क्या बताया?

Advertisement