The Lallantop
Advertisement

आमिर खान ने जीवन की पहली फिल्म बनाने के लिए श्रीराम लागू से मांगे थे 10 हज़ार

नीना गुप्ता थीं आमिर खान की पहली हीरोइन, कैमरा-रील्स सब जुगाड़े थे इस फिल्म के लिए.

Advertisement
Aamir Khan, Shriram Lagoo
आमिर खान ने 10वीं क्लास के बाद एक शॉर्ट फिल्म बनाई.
pic
अंकिता जोशी
27 जून 2025 (Published: 07:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan ने स्कूल के दिनों में अपने दोस्त Aditya Bhattacharya के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. इसमें एक्टर, प्रोडक्शन मैनेजर, यहां तक कि स्पॉट बॉय भी आमिर ही थे. और फिल्म बनाने के लिए पैसे लिए सीनियर एक्टर Shriram Lagoo से. कैमरा मांगा डायरेक्टर Basu Bhattacharya से और रील्स जुगाड़ीं Adlabs के Manmohan Shetty से. इस तरह जोड़-तोड़ कर आमिर खान और उनके दोस्त ने 40 मिनट की ये साइलेंट फिल्म बनाई. बीते दिनों जब आमिर The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आए, तो बताया कि इस फिल्म ने कैसे उन्हें जीवन का सबसे बड़ा फैसला लेने में मदद की. आमिर ने कहा,

"10वीं के बाद मैंने फैसला लिया कि मुझे फिल्मों में ही काम करना है. मेरी क्लास में आदित्य भट्टाचार्य था. बासु दा (डायरेक्टर बासु भट्टाचार्य) का बेटा. उसने कहा - मुझे शॉर्ट फिल्म बनानी है. मेरी मदद करोगे? मैं तैयार हो गया. मैं उनका एक्टर, स्पॉट बॉय, फाइनेंस मैनेजर भी था. वो फिल्म थी पैरेनॉया."

फिल्म बनाने के लिए पैसे चाहिए थे. जो इन दोनों के पास थे नहीं. तब दोनों ने फाइनेंसर ढूंढा. इस बारे में आमिर ने कहा,

"आदित्य ने कहा डॉ. श्रीराम लागू इसी बिल्डिंग में रहते हैं. उनसे मांगते हैं. वो हमें कुछ पैसे दे देंगे. हम दोनों पहुंच गए उनके घर. 14-15 साल थी हमारी उम्र. उन्होंने पूछा भाई कैसे आना हुआ. हमने कहा अंकल हम फिल्म बना रहे हैं. हमें पैसे चाहिए. वो बोले - कितने पैसे चाहिए? हमने कहा 10 हज़ार. वो उठे. कमरे में गए. और 10 हज़ार रुपए हमारे सामने लाकर रख दिए. बोले - ये लीजिए, फिल्म बनाइए."

आमिर को उम्मीद नहीं कि एक बार बोलने पर डॉ. लागू उन्हें पैसे दे देंगे. इस बारे में आमिर ने कहा,

“ये बात है 1980-81 की. तब 10 हज़ार रुपए बहुत बड़ी रकम होती थी. मगर उन्होंने ये पैसे बड़ी आसानी से हमें दे दिए.”

# नीना गुप्ता थीं आमिर की पहली हीरोइन

आमिर ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने बड़े-बड़े नामों के साथ काम किया. उन्होंने कहा,

“इस फिल्म का कोई तय प्लॉट नहीं था. स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म थी. एक लड़का जो वयस्क हो रहा है. उसका हर चीज़ पर रिएक्शन था इस फिल्म में. 10 सीन का कलेक्शन थी ये फिल्म. विक्टर बैनर्जी मेरे पिता बने थे. नीना गुप्ता ने मेरी गर्लफ्रेंड का रोल किया था. आलोकनाथ ने भी एक रोल किया था इस फिल्म में.”

बातचीत में आमिर ने बताया कि ये शॉर्ट फिल्म बनाने की प्रोसेस ने आमिर के जीवन की दिशा बदल दी. इसी फिल्म के बाद उन्होंने सिनेमा में करियर बनाने का फैसला लिया. आमिर ने कहा,

“मुझे मज़ा आया फिल्म बनाने की कोशिश में. उस प्रोसेस से मैं पहली दफ़ा गुज़र रहा था. बस उस वक्त मुझे लगा कि मुझे यही करना है. सिर्फ एक्टर के तौर पर नहीं, फिल्ममेकर के तौर पर भी.”

बहरहाल, आमिर खान के प्रेज़ेंट वर्कफ्रंट की बात करें, तो फिलहाल उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में लगी हुई है. इसके बाद आमिर रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ में नज़र आएंगे. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. उनकी अगली बड़ी फिल्म है दादा साहेब फाल्के की बायोपिक, जिसे राजकुमार हीरानी डायरेक्ट करेंगे. फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है. 

वीडियो: 'महाभारत' बनाने के बाद रिटायमेंट ले सकते हैं आमिर खान!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement