The Lallantop
Advertisement

पूरी फाइल लेकर 'मिस्टर इंडिया' में काम मांगने गए थे आमिर खान, शेखर कपूर ने रिजेक्ट कर दिया

आमिर खान ने डायरेक्टर शेखर कपूर को बताया कि फिल्म का पेपर वर्क कैसे किया जाता है.

Advertisement
Shekhar Kapoor, Mr India, Aamir Khan
पूरी फाइल लेकर 'मिस्टर इंडिया' में काम मांगने गए थे आमिर खान.
pic
अंकिता जोशी
27 जून 2025 (Updated: 28 जून 2025, 11:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर बनने से पहले Aamir Khan ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. सबसे पहले वो अपने कामकाज की पूरी फाइल लेकर Shekhar Kapur के पास पहुंचे. शेखर उन दिनों Anil Kapoor और Sridevi स्टारर Mr. India बना रहे थे. आमिर तो पूरी तैयारी से गए थे. और शेखर उनसे इम्प्रेस भी हुए. मगर उन्होंने आमिर को असिस्टेंट नहीं रखा. बीते दिनों जब आमिर खान The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In The Newsroom आए, तो उन्होंने बताया कि उस वक्त फिल्में कैसे बनती थीं. आमिर ने कहा,

“मैं ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट पर गया तो देखा कि उस वक्त लोग पेपर वर्क ही नहीं करते थे. मैंने चीफ असिस्टेंट से कहा कि ज़रा पेपर वर्क दिखाइए. वो बोले- कौन सा पेपर वर्क? मैंने कहा भाई एक्टर ब्रेकडाउन, लोकेशन ब्रेकडाउन, प्रॉपर्टी रिक्वायरमेंट... ये सब आपने किया होगा? वो बोले- नहीं. मुझे बड़ी हैरानी हुई. अजीब इसलिए लगा क्योंकि इससे पहले मैं अपनी एक शॉर्ट फिल्म बना चुका था. उसमें मैंने पूरा पेपर वर्क किया था.”

शेखर कपूर किस तरह आमिर के काम से इम्प्रेस हुए, ये बताते हुए आमिर ने कहा,

“शेखर कपूर की ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट पर जब मैं गया, तो एक गाने की शूटिंग चल रही थी. ये पांच दिन चली. गाना शूट करके जब हम लौटे तो मैंने एक-दो हफ्ते में पूरा पेपर वर्क कर दिया. और नासिर साहब को दिखाया. वो भी बहुत प्रभावित हुए. वो पूरी फाइल मैंने शेखर को दिखाई. वो भी हैरान हो गए देखकर. मगर शेखर ने मुझे असिस्टेंट नहीं रखा. तब मैंने बतौर असिस्टेंट नासिर साहब के साथ काम करना शुरू किया.”

आमिर खान ने दो फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया. ये दोनों फिल्में उनके चाचा नासिर हुसैन ने डायरेक्ट की थीं. फिल्में थीं ‘मंज़िल-मंज़िल’ (1984) और ‘ज़बरदस्त’ (1985). यहां आमिर ने फिल्ममेकिंग के प्रोसेस को करीब से समझा. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्ममेकिंग से प्यार है. और वो बतौर डायरेक्टर काम करना चाहते हैं. बहराहाल, उनकी ताज़ा फिल्मों की बात करें तो ‘सितारे ज़मीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इसके बाद आमिर रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ में नज़र आएंगे. इसमें उनका कैमियो होगा. आमिर पहली बार रजनीकांत के साथ किसी फिल्म में दिखेंगे. ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और भी हैं, मगर उनकी अगली बड़ी फिल्म है दादा साहेब फाल्के की बायोपिक, जिसे राजकुमार हीरानी डायरेक्ट करेंगे. फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है. 

वीडियो: हिंदू देवी-देवताओं के अपमान और Love Jihad को बढ़ावा देने के आरोप पर क्या बोले आमिर खान?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement