The Lallantop
Advertisement

आमिर खान ने कसाब के वकील का रोल करने से मना किया, पिक्चर छोड़ी

26/11 हमले के केस के सरकारी वकील उज्ज्वल निकम की बायोपिक अब राजकुमार राव करेंगे.

Advertisement
Rajkumar Rao, Aamir Khan
उज्ज्वल निकम की बायोपिक में अब आमिर खान नहीं राजकुमार होंगे लीड एक्टर.
pic
अंकिता जोशी
20 जून 2025 (Published: 08:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

26/11 आतंकी हमले वाले केस के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर Ujjwal Nikam की बायोपिक से Aamir Khan बाहर क्यों हुए? Salman Khan के बॉडीगार्ड्स ने आमिर के बेटे Junaid Khan को धक्का क्यों मारा? James Bond की अगली फिल्म में कौन होगा लीड? Cinema से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# उज्ज्वल निकम की बायोपिक से बाहर हुए आमिर खान  

26/11 आतंकी हमले पर एक फिल्म बन रही है. इसमें कसाब की सुनवाई में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का किरदार निभाने वाले उज्ज्वल निकम का रोल आमिर खान को ऑफर हुआ था. मगर आमिर ने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक एडवोकेट उज्ज्वल निकम का ये रोल अब राजकुमार राव निभाएंगे. ये मैडॉक फिल्म्स का प्रोजेक्ट है जिसे 'पाताल लोक' फेम अविनाश अरुण धावरे डायरेक्ट कर रहे हैं.

#जेम्स बॉन्ड फिल्म में आरोन टेलर जॉनसन-किलियन मर्फी?  

पॉपुलर स्पाय फिल्म फ्रैंचाइज़ 'जेम्स बॉन्ड' की नई फिल्म बनने जा रही है. बॉन्ड और मेन विलन के रोल के लिए कुछ एक्टर्स के नाम सुर्खियों में हैं. एक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट के मुताबिक आरोन टेलर-जॉनसन बॉन्ड के रोल के मजबूत दावेदार बताए जा रहे हैं. वहीं, विलन के किरदार के लिए किलियन मर्फी और पेड्रो पास्कल का नाम चर्चा में हैं. इस फिल्म को एडवर्ड बर्जर या डेनी विलनव डायरेक्ट कर सकते हैं.

# कार्तिक-अनन्या की फिल्म का फर्स्ट लुक लीक हुआ

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' से एक्टर्स का लुक लीक हो गया है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इसमें सनकिस्ड लुक में नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये लुक ट्रोल हो रहा है. कोई कार्तिक और अनन्या को रणबीर-दीपिका का लाइट वर्जन कह रहा है, तो कोई उनकी स्टाइलिंग को ओल्ड फैशन वाला बता रहा है. समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2026 के वैलेंटाइन-डे के आसपास रिलीज़ होगी.

# अनाउंस हो गई शिव राजकुमार की अगली फिल्म

कन्नड़ा सुपरस्टार शिव राजकुमार की अगली फिल्म अनाउंस हो गई है. टाइटल है '666 ऑपरेशन ड्रीम थिएटर'. हेमंत एम. राव के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में डाली धनंजय भी होंगे. हेमंत एम. राव ने ट्विटर पर एक एनिमेटेड वीडियो डालकर फिल्म का अनाउंसमेंट किया. जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

# सलमान के बॉडीगार्ड ने मारा आमिर के बेटे को धक्का 

सलमान खान को मिली धमकियों के बाद से उनकी सिक्योरिटी हाई अलर्ट पर है. पब्लिक इवेंट्स पर गार्ड्स किसी को भी उनके क़रीब नहीं आने देते. 19 जून को 'सितारे ज़मीन पर' के प्रीमियर में आमिर खान के बेटे जुनैद ख़ान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. इवेंट का एक वीडियो वायरल है जिसमें सलमान भीड़ के बीच से गुज़र रहे हैं और आमिर के बेटे एक्टर जुनैद खान उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. मगर सलमान की सिक्योरिटी टीम जुनैद को पीछे धकेलती नज़र आ रही है.  

# 'कालीधर लापता' फिल्म में दिखेंगे अभिषेक बच्चन  

अभिषेक बच्चन जल्द ही 'कालीधर लापता' नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को मधुमिता डायरेक्ट करेंगी. इस फिल्म में अभिषेक एक ऐसी व्यक्ति के रोल में नज़र आएंगे, जो अपने घर से भाग जाता है. ये फिल्म 4 जुलाई को ZEE 5 पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'महाभारत' बनाने के बाद रिटायमेंट ले सकते हैं आमिर खान!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement