The Lallantop
Advertisement

जब शाहरुख खान ने मीडिया के सामने आमिर खान को छिछोरा कहा, तो क्या जवाब मिला?

आमिर खान '3 इडियट्स' प्रमोट कर रहे थे. शाहरुख ने कहा, "मैं आमिर जैसा छिछोरापन नहीं कर सकता". आमिर का जवाब सुनिए.

Advertisement
Aamir Khan, Shahrukh Khan
आमिर खान और शाहरुख खान एक दौर में एक-दूसरे को छिछोरा कह चुके हैं.
pic
अंकिता जोशी
30 जून 2025 (Published: 02:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan का कहना है कि Shahrukh Khan उनके अच्छे दोस्त हैं. मगर एक दौर ऐसा भी रहा है, जब आमिर और शाहरुख के रिश्ते ऐसे नहीं थे. बल्कि दोनों के बीच अक्सर कमेंटबाज़ी होती रहती थी. दोनों एक-दूसरे के लिए ‘छिछोरा’ शब्द का इस्तेमाल भी कर चुके हैं. ये किस्सा है 3 Idiots और My Name is Khan के प्रमोशन के दौर का. दोनों की रिलीज़ के बीच एक दो महीने का ही फासला था. आखिर क्यों दोनों ने एक-दूसरे को छिछोरा कहा, ये बात दी लल्लनटॉप के इस इंटरव्यू में साफ़ हुई. 

दरअसल आमिर उन दिनों अलग अलग शहरों में वेष बदलकर जा रहे थे. ये उनकी प्रमोशनल स्ट्रैटेजी थी. शाहरुख भी अपनी फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए थे. एक इवेंट में शाहरुख से पूछा गया कि आमिर इस तरह से अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. इस पर आप क्या कहेंगे? जवाब में शाहरुख ने कहा-

"मैं माफ़ी चाहूंगा इस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए, लेकिन ये एक किस्म का छिछोरापन लगता है. मैं कभी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए इस हद तक नहीं जाऊंगा. हर फिल्म को मार्केट करने का एक तरीका होता है. और हमारी फिल्म को प्रमोट करने की एक यूनीक स्ट्रैटेजी होगी."

फिर एक इंटरव्यू में आमिर के सामने शाहरुख की कही इस बात का ऑडियो चलाया गया. शाहरुख की बात सुनकर आमिर ने कहा,

"शाहरुख जी समझदार इंसान हैं. अगर मैं देश में अलग-अलग जगह जा रहा हूं, और ये उन्हें छिछोरापन लगता है, तो मैं क्या कहूं? ये उनकी सोच है. मैं उनकी सोच से सहमत नहीं हूं. मेरे लिए तो ये बहुत ही अहम अनुभव रहा. एक इंसान के तौर पर ये मुझमें ग्रोथ लाएगा. जहां तक छिछोरेपन की बात है, तो वो ज़्यादा जानते होंगे इस चीज़ के बारे में. क्योंकि वो ख़ुद अपनी जिंदगी में काफ़ी छिछोरापन करते हैं. वो एक्सपर्ट हैं इस सब में."

शाहरुख और अपनी कही बात आमिर ने सालों बाद शब्दश: सुनी, तो हंसते हुए तालियां बजाने लगे. फिर अपने और शाहरुख के शुरुआती संबंध पर बात करते हुए बोले,  

“एक दौर था जब शाहरुख और मैं एक-दूसरे के लिए काफ़ी कुछ बोल रहे थे. शायद वो नाख़ुश थे मुझसे. कारण मुझे पता नहीं. ख़ैर, छोड़िए इन बातों को. क्या रखा है इनमें? अच्छा दोस्त है मेरा शाहरुख. हां... वाकई... अच्छा दोस्त है. जब हम लोगों के करियर शुरू हुए थे, तब एक नैचुरल कॉम्पीटिशन था हम लोगों के बीच में. मगर आज से 10-15 साल पहले वो ग़ायब हो गया. मेरी तरफ़ से तो गायब हो गया था. मुझे लगता है उनकी तरफ़ से भी ग़ायब हो गया था.”

2008 में ‘गजनी’ के प्रमोशन के दौरान आमिर के एक बयान ने संकेत दिए थे कि शाहरुख और उनके बीच सब कुछ सहज नहीं है. आमिर ने अपने ब्लॉग में लिखा था-

"शाहरुख मेरा अटेंशन पाना चाहता है. वो मेरे पैर चाट रहा है और मैं उसे बिस्किट खिला रहा हूं."

बाद में अपनी बात साफ करते हुए आमिर ने लिखा,

“शाहरुख हमारे घर के केयरटेकर के कुत्ते का नाम है. जब मैंने यह घर खरीदा तो केयरटेकर के साथ वह डॉग भी आ गया. दरअसल, शाहरुख खान कुछ सालों पहले इस घर में शूटिंग के लिए आए थे और उस बीच ही केयरटेकर ने ये कुत्ता खरीदा था. उसने कुत्ते का नाम शाहरुख रख दिया था.”

आमिर और शाहरुख पिछली बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में साथ दिखे थे. मगर उसमें भी आमिर और शाहरुख एक साथ स्क्रीन पर नहीं आए. बहरहाल, आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो फिलहाल उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में लगी हुई है. जिसकी कमाई 200 करोड़ रुपए के करीब पहुंच चुकी है. उनका बिल्कुल अलग अंदाज़ 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म ‘कुली’ में दिखेगा. इसमें आमिर और रजनीकांत का फाइट सीक्वेंस है. ‘कुली’ के बाद आमिर दादा साहेब फाल्के की बायोपिक में काम करेंगे. जिसे राजकुमार हीरानी डायरेक्ट करेंगे. इसके अलावा आमिर ने लोकेश कनगराज के साथ एक सुपरहीरो फिल्म भी अनाउंस की है. जिसकी शूटिंग 2026 के सेकंड हाफ में शुरू होगी. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: आमिर खान का सबसे लंबा इंटरव्यू, 'सितारे जमीन पर', तलाक, शाहरुख-सलमान, अंडरवर्ल्ड, सब पर हुई बात

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement